Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. क्रिप्टोकरेंसी में छप्परफाड़ उछाल, जानें भारत में क्या हैं इसके नियम और कितना लगता है टैक्स

क्रिप्टोकरेंसी में छप्परफाड़ उछाल, जानें भारत में क्या हैं इसके नियम और कितना लगता है टैक्स

Bitcoin के भाव में भी पिछले एक दिन में 6.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इसका मौजूदा भाव 87,415.81 डॉलर हो गया है। पिछले 7 दिनों की बात करें तो बिटकॉइन के भाव में 27 प्रतिशत का उछाल आया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 12, 2024 17:20 IST, Updated : Nov 12, 2024 17:20 IST
Ethereum में पिछले हफ्ते दर्ज किया गया 40% का उछाल- India TV Paisa
Photo:REUTERS Ethereum में पिछले हफ्ते दर्ज किया गया 40% का उछाल

अभी हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत का व्यापक असर दिखने लगा है। ट्रंप की जीत के बाद से लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसी में बदलाव देखने को मिल रहा है। लेकिन कुछ क्रिप्टोकरेंसी ऐसी भी हैं, जिनमें ट्रंप की जीत के बाद से छप्परफाड़ तेजी आई है। Dogecoin में सिर्फ एक दिन में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसका भाव 0.4037 डॉलर पर पहुंच गया। इतना ही नहीं, ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद से इसमें 145% की अकल्पनीय और अविश्वसनीय उछाल दर्ज किया जा चुका है।

Ethereum में पिछले हफ्ते दर्ज किया गया 40% का उछाल

इसके अलावा, Bitcoin के भाव में भी पिछले एक दिन में 6.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इसका मौजूदा भाव 87,415.81 डॉलर हो गया है। पिछले 7 दिनों की बात करें तो बिटकॉइन के भाव में 27 प्रतिशत का उछाल आया है। Memecoin में 30.5% की बढ़ोतरी हुई है और Ethereum में पिछले हफ्ते 40% का उछाल दर्ज किया गया है।

भारत में क्या हैं क्रिप्टोकरेंसी के नियम

भारत में क्रिप्टोकरेंसी खरीदना पूरी तरह से लीगल है। हालांकि, आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि भारत में करेंसी के रूप में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है और ये सिर्फ एक इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट है। भारत में सिर्फ सरकार द्वारा रजिस्टर्ड एक्सचेंजों से ही क्रिप्टोकरेंसी खरीदी जा सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पहले ही कह चुका है कि कोई भी व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी और रिस्क पर ही क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करे।

क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले प्रॉफिट पर क्या हैं टैक्स के नियम

भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले लोगों के लिए काफी सख्त टैक्स नियम बनाए गए हैं। क्रिप्टोकरेंसी बेचकर आपको जो भी मुनाफा होगा, आपको उस पर सीधे-सीधे 30 प्रतिशत का टैक्स चुकाना होगा। इतना ही नहीं, इस तरह के ट्रांजैक्शन पर आपको अलग से 1% टीडीएस भी चुकाना होगा। क्रिप्टोकरेंसी में डील करने से पहले आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि क्रिप्टोकरेंसी में होने वाले घाटे को प्रॉफिट के अगेन्स्ट ऑफसेट नहीं किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement