Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. IRCTC ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें 1 शेयर पर कितने रुपये देगी कंपनी

IRCTC ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें 1 शेयर पर कितने रुपये देगी कंपनी

नेट प्रॉफिट के साथ-साथ कंपनी की इनकम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 1281.20 करोड़ रुपये का इनकम जनरेट किया। बताते चलें कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल इनकम 1161.04 करोड़ रुपये था।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 12, 2025 7:38 IST, Updated : Feb 12, 2025 7:38 IST
irctc, dividend, irctc share price, irctc dividend, irctc dividend record date, irctc divided paymen
Photo:INDIA TV मंगलवार को आईआरसीटीसी के शेयरों में करीब 3% की गिरावट

IRCTC Dividend: भारतीय रेल की टूरिज्म और कैटरिंग कंपनी आईआरसीटीसी ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने शेयर मार्केट एक्सचेंजों को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 13 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में उन्हें 341.08 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 299.99 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि आमदनी में इजाफा होने से मुनाफा भी बढ़ा है। 

तीसरी तिमाही में बढ़कर 1281.20 करोड़ रुपये हुई कंपनी की इनकम

नेट प्रॉफिट के साथ-साथ कंपनी की इनकम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 1281.20 करोड़ रुपये का इनकम जनरेट किया। बताते चलें कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल इनकम 1161.04 करोड़ रुपये था। 

सरकारी कंपनी ने निवेशकों के लिए किया डिविडेंड का ऐलान

वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। आईआरसीटीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 3 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है। बताते चलें कि चालू वित्त वर्ष के लिए ये कंपनी द्वारा घोषित किया गया दूसरा अंतरिम डिविडेंड है। सरकारी कंपनी ने इस डिविडेंड की पेमेंट के लिए 20 फरवरी, 2025 को रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।

मंगलवार को आईआरसीटीसी के शेयरों में करीब 3% की गिरावट

मंगलवार को ज्यादातर शेयरों की तरह आईआरसीटीसी के शेयरों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर कल बीएसई पर 22.25 रुपये (2.88%) प्रतिशत की गिरावट के साथ 751.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। बताते चलें कि कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे आ चुके हैं। आईआरसीटीसी के शेयरों का 52 वीक हाई 1148.30 रुपये है जबकि इसका 52 वीक लो 736.25 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 60,100.00 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement