Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Paytm के शेयर में गिरावट जारी, 8 प्रतिशत और टूट कर 1,297 पर पहुंचा

Paytm के शेयर में गिरावट जारी, 8 प्रतिशत और टूट कर 1,297 पर पहुंचा

दिन में कारोबार के दौरान यह 13.22 प्रतिशत के नुकसान से 1,297.70 रुपये पर आ गया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Dec 15, 2021 07:48 pm IST, Updated : Dec 15, 2021 07:48 pm IST
Paytm के शेयर में गिरावट...- India TV Paisa
Photo:PAYTM

Paytm के शेयर में गिरावट जारी, 8 प्रतिशत और टूट कर 1,297 पर पहुंचा 

नयी दिल्ली। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। पेटीएम का शेयर हाल में सूचीबद्ध हुआ है। बुधवार को कंपनी का शेयर लगभग आठ प्रतिशत और टूट गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 7.72 प्रतिशत के नुकसान से 1,380.05 रुपये पर बंद हुआ। 

दिन में कारोबार के दौरान यह 13.22 प्रतिशत के नुकसान से 1,297.70 रुपये पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 7.63 प्रतिशत के नुकसान से 1,381.90 रुये पर आ गया। 

ट्रेडिंगो के संस्थापक पार्थ न्यति ने कहा, ‘‘कंपनी के संस्थागत निवेशकों के लिए लॉक-इन की अवधि बुधवार को पूरी हुई। इस दौरान पेटीएम का शेयर 13 प्रतिशत से अधिक टूटा।’’ कंपनी के शेयर में लगातार चौथे सत्र में गिरावट आई है। इस दौरान यह 13.45 प्रतिशत नीचे आ चुका है। 

वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर 18 नवंबर को सूचीबद्ध हुआ था। एंट ग्रुप समर्थित पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1.89 गुना अभिदान मिला था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement