
Dividend Stock: दिग्गज फार्मा कंपनी फाइजर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। फार्मा कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 85 प्रतिशत बढ़कर 330.94 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को जनवरी-मार्च, 2024 में 178.86 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। फाइजर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इस दौरान उनकी परिचालन आय बढ़कर 591.91 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 546.63 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय भी सालाना आधार पर 377.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 383.5 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 767.6 करोड़ रुपये और परिचालन आय 2281.35 करोड़ रुपये रही।
एक शेयर पर मिलेगा 165 रुपये का डिविडेंड
फाइजर लिमिटेड ने वित्तीय नतीजे घोषित करने के साथ ही शेयरहोल्डरों के लिए मोटे डिविडेंड की भी घोषणा की है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि फाइजर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल 165 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर दिए जाने वाले इन 165 रुपये के डिविडेंड में 35 रुपये का फाइनल डिविडेंड, भारत में कंपनी के 75 साल पूरे होने की खुशी में 100 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और लीजहोल्ड लैंड और बिल्डिंग के असाइनमेंट के ट्रांसफर पर प्रॉफिट के लिए 30 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है।
मंगलवार को शेयरों में दर्ज की गई ताबड़तोड़ तेजी
बताते चलें कि आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस भारी गिरावट में भी फाइजर के शेयरों में तूफानी तेजी दर्ज की गई। मंगलवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 481.10 रुपये (10.78%) की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 4945.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। फाइजर लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक हाई 6452.85 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 3742.90 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक अमेरिकी फार्मा कंपनी की इंडियन यूनिट फाइजर लिमिटेड का मौजूदा मार्केट कैप 22,623.85 करोड़ रुपये है।