Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Multibagger Stock : सबसे बड़ा ऑर्डर मिलते ही आज 17% उछल गया यह शेयर, 5 साल में दिया है 1166% रिटर्न

Multibagger Stock : सबसे बड़ा ऑर्डर मिलते ही आज 17% उछल गया यह शेयर, 5 साल में दिया है 1166% रिटर्न

रेम्सन्स इंडस्ट्रीज को उत्तरी अमेरिका की स्टेल्लांटिस एन वी से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के कई ऑर्डर मिले हैं। यह रेम्सन्स इंडस्ट्रीज की हिस्ट्री का सबसे बड़ा ऑर्डर है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 15, 2025 14:14 IST, Updated : May 15, 2025 14:14 IST
मल्टीबैगर स्टॉक्स
Photo:FILE मल्टीबैगर स्टॉक्स

शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद गुरुवार दोपहर भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1.25 फीसदी या 1019 अंक की बढ़त के साथ 82,350 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 1.50 फीसदी या 371 अंक की बढ़त के साथ 25,059 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस बीच एक स्मॉल कैप स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली। रेम्सन्स इंडस्ट्रीज के शेयर में आज 17 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर के चलते शेयर में यह तेजी देखने को मिली है।

मिला इतिहास का सबसे बड़ा ऑर्डर

रेम्सन्स इंडस्ट्रीज को उत्तरी अमेरिका की स्टेल्लांटिस एन वी से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के कई ऑर्डर मिले हैं। यह रेम्सन्स इंडस्ट्रीज की हिस्ट्री का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इन ऑर्डर्स के तहत कंपनी स्टेल्लांटिस के स्मार्ट कार्स, जीप मॉडल्स और उनके थ्री-व्हीलर्स व्हीकल्स के लिए कंट्रोल केबल्स बनाएगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इस ऑर्डर की डिलीवरी अगले वित्त वर्ष से शुरू होगी और इसे पूरा होने में 7 साल लगेंगे।

कंपनी ने दिया है मल्टीबैगर रिटर्न

रेम्सन्स इंडस्ट्रीज के शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस समय बीएसई पर कंपनी का शेयर 139.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई 234.95 फीसदी है। वहीं, 52 वीक लो 102.30 है। वहीं, इस कंपनी का मार्केट कैप 473.83 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने 5 साल में अपने निवेशकों को 1166 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 1 साल में यह शेयर 30 फीसदी गिरा है। वहीं, पिछले 5 दिन में इस शेयर ने 11 फिसदी रिटर्न दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement