घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। सुबह 9 बजकर 40 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 55.24 अंकों की बढ़त के के साथ 81,480.39 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी मामूली 10.7 अंकों की मामूली तेजी के साथ 24,983.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि बाजार ने आज अपनी शुरुआत मजबूती से की थी लेकिन फिर यह नीचे आता गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 153.82 अंक चढ़कर 81,578.97 पर पहुंच गया था और निफ्टी 34.15 अंक बढ़कर 25,007.25 पर था।
इन प्रमुख शेयरों में उतार-चढ़ाव
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में Eternal, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभ में रहने वाली कंपनियां रहीं। वहीं दूसरी ओर, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक जैसी कंपनियां नुकसान में रहीं।
क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट
जियोजित इन्वेस्टमंट लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी.के. विजयकुमार ने कहा कि भारत की मजबूत मैक्रोइकॉनॉमिक स्थिति और इस वर्ष लागू किए गए व्यापक सुधार, खासकर जीएसटी सुधार, ने अर्थव्यवस्था को तेज़ विकास की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तपसे ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की उम्मीदें और अमेरिका में S&P 500 व Nasdaq के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचना, अमेरिकी PPI (प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स) के नरम आंकड़ों के साथ, बाजार में तेजी की भावना को बनाए हुए हैं।
रुपया 5 पैसे हुआ कमजोर
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 88.16 पर आ गया, क्योंकि बाजार प्रतिभागी भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता से संकेतों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर नए सिरे से बातचीत से रुपये में मजबूती आई है और निकट भविष्य में रुपये के 87.50-88.40 के सीमित दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.11 पर खुला, फिर गिरावट के साथ 88.16 के शुरुआती निचले स्तर को छू गया, जो पिछले बंद भाव से 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और शंघाई का SSE कंपोजिट इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिश्रित रुझान के साथ बंद हुए।






































