Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market: शेयर बाजार में मचा कोहराम! सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, बड़ी गिरावट के साथ खुला मार्केट

Stock Market: शेयर बाजार में मचा कोहराम! सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, बड़ी गिरावट के साथ खुला मार्केट

शुक्रवार सुबह निवेशकों के लिए बाजार का रुख निराशाजनक रहा। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंकों तक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 25,350 के नीचे खुला।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Nov 07, 2025 09:38 am IST, Updated : Nov 07, 2025 09:38 am IST
शुक्रवार को बड़ी...- India TV Paisa
Photo:CANVA शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ खुला शेयर मार्केट

शुक्रवार की सुबह शेयर बाजार के निवेशकों के लिए झटका लेकर आई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मार्केट खुलते ही जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 600 अंक लुढ़ककर 82,720 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 160 अंक गिरकर 25,348 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

गुरुवार को मार्केट में हल्की तेजी के बाद निवेशकों को उम्मीद थी कि शुक्रवार को बाजार संभलेगा, लेकिन वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने घरेलू बाजार का मूड बिगाड़ दिया। आईटी, बैंकिंग और मेटल शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव ने निवेशकों की धारणा पर असर डाला है। इसके अलावा एफआईआई की लगातार बिकवाली से बाजार पर दबाव बना हुआ है।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

आज शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करने वाली हैं। जिनमें बजाज ऑटो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नालको, नायका, एजिस लॉजिस्टिक्स, एस्ट्राजेनेका फार्मा, डिविस लेबोरेटरीज, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, कल्याण ज्वैलर्स, पेट्रोनेट एलएनजी, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, सिग्नेचर ग्लोबल, स्पाइसजेट, टोरेंट फार्मा, ट्रेंट, यूएनओ मिंडा और वीए टेक वाबाग जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। निवेशकों की नजर इन सभी स्टॉक्स पर टिकी रहेगी।

आज इन शेयरों पर रहेगी नजर

  • भारती एयरटेल: सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगटेल भारती एयरटेल में अपनी 0.8% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। इस डील का ब्लॉक साइज करीब ₹10,300 करोड़ होगा और इसका फ्लोर प्राइस ₹2,030 प्रति शेयर तय किया गया है।
  • टीवीएस मोटर कंपनी: टीवीएस मोटर कंपनी ने एक्सेल इंडिया VIII (मॉरीशस) और एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स वन बीवी के साथ एक समझौता किया है। कंपनी अपने शहरी मोबिलिटी प्लेटफॉर्म रैपिडो में हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इस डील की कुल वैल्यू ₹288 करोड़ बताई जा रही है।
  • रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL): रेल विकास निगम ने मध्य रेलवे के ₹272 करोड़ के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली (L1 बिडर) लगाई है। अगर कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, तो इससे इसके ऑर्डर बुक में मजबूत बढ़ोतरी हो सकती है।
  • एनबीसीसी इंडिया: एनबीसीसी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की रियल एस्टेट कंपनी गोल्डफील्ड्स कमर्शियल्स के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है। यह एमओयू रियल एस्टेट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को लेकर किया गया है, जिससे कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए अवसर मिल सकते हैं।
  • मारुति सुजुकी इंडिया: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को बड़ी राहत मिली है। एनसीएलटी, नई दिल्ली ने इसकी सहायक कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात के मारुति सुजुकी इंडिया में विलय योजना को मंजूरी दे दी है। इससे कंपनी के उत्पादन और संचालन में समन्वय बढ़ने की उम्मीद है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement