Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. HDFC Bank-TCS में खरीदारी के दम पर शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 154 अंक उछला, निफ्टी भी तेज

HDFC Bank-TCS में खरीदारी के दम पर शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 154 अंक उछला, निफ्टी भी तेज

प्रमुख ब्लू-चिप शेयरों में आज के शुरुआती कारोबार में प्रमुख बढ़त देखी गई। जानकारों का कहना है कि बाजार की नजरें अब ट्रंप-पुतिन शिखर वार्ता पर टिकी हैं, जिससे निवेशकों को आगे की दिशा को लेकर संकेत मिल सकते हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 14, 2025 10:33 am IST, Updated : Aug 14, 2025 10:54 am IST
वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.34% बढ़कर 65.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।- India TV Paisa
Photo:PTI वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.34% बढ़कर 65.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे प्रमुख ब्लू-चिप शेयरों में जोरदार खरीदारी और अमेरिकी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई। पीटीआई की खबर के मुताबिक, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 154.07 अंक चढ़कर 80,693.98 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 45 अंक की बढ़त के साथ 24,664.35 पर कारोबार कर रहा था।

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक्स

खबर के मुताबिक, सेंसेक्स की कंपनियों इंफोसिस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, मारुति और टीसीएस में सबसे ज्यादा लाभ देखने को मिला। दूसरी तरफ, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनटीपीसी और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट देखी गई। 

डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सीमित दायरे में रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त के साथ 87.39 पर पहुंच गया। यह मजबूती घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान के चलते देखने को मिली। फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार, रुपया फिलहाल सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है और व्यापार शुल्क को लेकर भारत और अमेरिका के बीच अनिश्चितता के चलते समग्र दृष्टिकोण अभी भी नकारात्मक बना हुआ है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 87.48 पर खुला और बाद में 87.39 तक पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।

एशियाई मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स बढ़त में था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों ने बुधवार को मजबूती के साथ दिन का अंत किया। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि बाजार की नजरें अब ट्रंप-पुतिन शिखर वार्ता पर टिकी हैं, जिससे निवेशकों को आगे की दिशा को लेकर संकेत मिल सकते हैं।

ब्रेंट क्रूड और एफआईआई का रुख

वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.34% बढ़कर 65.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) ने बुधवार को 3,644.43 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशकों) ने 5,623.79 करोड़ रुपये की खरीदारी की। बुधवार को भी बाजार में तेजी रही थी, जब सेंसेक्स 304.32 अंक (0.38%) बढ़कर 80,539.91, और निफ्टी 131.95 अंक (0.54%) बढ़कर 24,619.35 पर बंद हुआ था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement