Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 18000 के करीब

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 18000 के करीब

सेंसेक्स में मुख्य रूप से एफएमसीजी, ऑटो, आईटी और वित्तीय शेयरों में तेजी थी। इस दौरान आईटीसी, मारुति, टीसीएस, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयर थे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 10, 2022 11:15 IST
कारोबारी हफ्ते के...- India TV Paisa
Photo:PTI

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा

Highlights

  • 60,242 के उच्च स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स चौतरफा खरीदारी के चलते
  • 161 अंक उछलकर एनएसई निफ्टी भी 17,974 के पार निकला
  • 21 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे बीएसई सेंसेक्स के

मुंबई। कोरोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को चौतरफा खरीदारी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स एक बार फिर करीब 500 अंक चढ़कर 60,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 60,242 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, 161 अंक उछलकर एनएसई निफ्टी भी 17,974 के पार निकल गया। 

इन कंपनियों के दम पर बाजार में तेजी

सेंसेक्स में मुख्य रूप से एफएमसीजी, ऑटो, आईटी और वित्तीय शेयरों में तेजी थी। इस दौरान आईटीसी, मारुति, टीसीएस, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयर थे। सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान देखने को मिले। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 496. 27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत 

घरेलू शेयर बाजार में मजबूत बढ़त के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे चढ़कर 74.16 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तेजी के साथ 74.15 पर खुला और फिर थोड़ा गिरकर 74.16 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 74.34 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत बढ़कर 95.91 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत बढ़कर 81.92 डॉलर प्रति बैरल पर था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement