Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सपाट बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 82,392 पर टिका, निफ्टी स्थिर, इन स्टॉक्स में हलचल

सपाट बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 82,392 पर टिका, निफ्टी स्थिर, इन स्टॉक्स में हलचल

10 जून को हुए कारोबार के दौरान निफ्टी में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैब्स, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इंफोसिस सबसे अधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 10, 2025 04:02 pm IST, Updated : Jun 10, 2025 04:48 pm IST
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में स्थिरता देखी गई।- India TV Paisa
Photo:PTI बीएसई मिडकैप इंडेक्स में स्थिरता देखी गई।

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को कारोबार के आखिर में कुल मिलाकर सपाट बंद हुए। सेंसेक्स में चार दिनों से जारी तेजी का सिलसिला मंगलवार को टूट गया। बीएसई सेंसेक्स 53.49 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,391.72 पर और निफ्टी 1.05 अंक बढ़कर 25,104.25 पर बंद हुआ। 10 जून को 2160 शेयरों में तेजी आई, 1723 शेयरों में गिरावट आई और 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। सेक्टोरल मोर्चे पर रियल्टी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि आईटी इंडेक्स में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मीडिया इंडेक्स में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और पावर इंडेक्स में लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

टॉप गेनर और टॉप लूजर

खबर के मुताबिक,  आज के कारोबार में निफ्टी में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैब्स, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इंफोसिस सबसे अधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि ट्रेंट, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा लॉस वाले शेयरों के तौर पर शामिल हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में स्थिरता देखी गई, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

बीएसई की प्रमुख 30 कंपनियों का 10 जून को प्रदर्शन।

Image Source : BSE
बीएसई की प्रमुख 30 कंपनियों का 10 जून को प्रदर्शन।

कारोबार के दौरान प्रमुख अदानी समूह के शेयरों ने सत्र का पॉजिटिव समापन किया, जिसमें अदानी पावर 7% की बढ़त के साथ शीर्ष लाभ में रहा। रिलायंस पावर, जिंदल सॉ, आलोक इंडस्ट्रीज और निफ्टी 500 पैक के 21 दूसरे काउंटर सहित अन्य स्टॉक 2.5% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

एशियाई बाजार में आज कैसा रहा रुख?

एशियाई शेयरों में मंगलवार को मिलाजुला रुख रहा, क्योंकि निवेशकों की निगाह चीन-अमेरिका व्यापार बातचीत पर लगी हुई थी, जिसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ सकता है। एशियाई कारोबार में, टोक्यो का निक्केई 225 0.2% बढ़कर 38,169.76 पर पहुंच गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3% बढ़कर 2,866.66 पर पहुंच गया। इसी तरह, हांगकांग का हैंग सेंग अपनी शुरुआती बढ़त को उलटकर 0.4% गिरकर 24,083.58 पर आ गया। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.6% गिरकर 3,379.75 पर आ गया। ताइवान में, ताइएक्स 2.1% चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.7% बढ़कर 8,578.50 पर पहुंच गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1 अंक गिरकर 42,761.76 पर आ गया, जो 0.1% से काफी कम है। नैस्डैक कंपोजिट 0.3% बढ़कर 19,591.24 पर पहुंच गया।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement