Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market: सुस्त शुरुआत के बाद दोपहर में धमाका! सेंसेक्स 484 अंक उछला, मार्केट में लौटी रौनक

Stock Market: सुस्त शुरुआत के बाद दोपहर में धमाका! सेंसेक्स 484 अंक उछला, मार्केट में लौटी रौनक

शेयर बाजार ने शुक्रवार को शानदार पलटवार किया। शुरुआती सुस्ती के बाद दोपहर में जबरदस्त तेजी आई और निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। सेंसेक्स 484 अंक उछलकर 83,952 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी ने भी 25,700 का स्तर पार किया।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 17, 2025 03:55 pm IST, Updated : Oct 17, 2025 04:14 pm IST
Stock market- India TV Paisa
Photo:CANVA कमजोर शुरुआत के बाद बम-बम हुआ शेयर बाजार

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार वापसी की। शुरुआती सुस्ती के बाद दोपहर तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और मार्केट में फिर से रौनक नजर आई। सेंसेक्स 484.53 अंक की छलांग लगाकर 83,952.19 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने भी 124.55 अंकों की बढ़त के साथ 25,700 के ऊपर क्लोजिंग दी। बैंकिंग शेयरों में खासा जोश दिखा और बैंक निफ्टी 290.80 अंक चढ़कर 55,713.35 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया।

निफ्टी के टॉप गेनर्स

निफ्टी पैक में अडानी पावर, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मैक्स हेल्थकेयर और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों में 5% तक की बढ़त देखी गई। ऑटो, FMCG और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स ने मार्केट की रफ्तार बढ़ाई, जबकि आईटी और मेटल सेक्टर में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली।

मार्केट में तेजी के कारण

1. विदेशी फंड्स की खरीदारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजारों में खरीदी की। गुरुवार को एफआईआई ने करीब ₹997.29 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹4,076.20 करोड़ की खरीदारी की। विदेशी फंड्स की लगातार एंट्री से बाजार में लिक्विडिटी और निवेशकों का भरोसा दोनों मजबूत हुए।

2. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.25% गिरकर 60.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। तेल की कीमतों में गिरावट से भारत के आयात बिल पर दबाव घटता है और महंगाई पर नियंत्रण रहता है। इससे घरेलू बाजार को बड़ा सपोर्ट मिला।

3. रुपये की मजबूती

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 87.75 पर पहुंचा। अमेरिकी करेंसी की कमजोरी और आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप से रुपया मजबूत हुआ। रुपये की यह बढ़त विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ाने में मददगार साबित हुई।

निवेशकों में फिर लौटा भरोसा

धनतेरस के एक दिन पहले भारतीय बाजारों ने मजबूती के साथ क्लोजिंग दी, जिससे निवेशकों में उत्साह बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर विदेशी फंड्स की आवक और कच्चे तेल में राहत जारी रहती है, तो आने वाले हफ्तों में बाजार में और मजबूती देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement