शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार वापसी की। शुरुआती सुस्ती के बाद दोपहर तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और मार्केट में फिर से रौनक नजर आई। सेंसेक्स 484.53 अंक की छलांग लगाकर 83,952.19 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने भी 124.55 अंकों की बढ़त के साथ 25,700 के ऊपर क्लोजिंग दी। बैंकिंग शेयरों में खासा जोश दिखा और बैंक निफ्टी 290.80 अंक चढ़कर 55,713.35 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया।
निफ्टी के टॉप गेनर्स
निफ्टी पैक में अडानी पावर, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मैक्स हेल्थकेयर और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों में 5% तक की बढ़त देखी गई। ऑटो, FMCG और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स ने मार्केट की रफ्तार बढ़ाई, जबकि आईटी और मेटल सेक्टर में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली।
मार्केट में तेजी के कारण
1. विदेशी फंड्स की खरीदारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजारों में खरीदी की। गुरुवार को एफआईआई ने करीब ₹997.29 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹4,076.20 करोड़ की खरीदारी की। विदेशी फंड्स की लगातार एंट्री से बाजार में लिक्विडिटी और निवेशकों का भरोसा दोनों मजबूत हुए।
2. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.25% गिरकर 60.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। तेल की कीमतों में गिरावट से भारत के आयात बिल पर दबाव घटता है और महंगाई पर नियंत्रण रहता है। इससे घरेलू बाजार को बड़ा सपोर्ट मिला।
3. रुपये की मजबूती
रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 87.75 पर पहुंचा। अमेरिकी करेंसी की कमजोरी और आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप से रुपया मजबूत हुआ। रुपये की यह बढ़त विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ाने में मददगार साबित हुई।
निवेशकों में फिर लौटा भरोसा
धनतेरस के एक दिन पहले भारतीय बाजारों ने मजबूती के साथ क्लोजिंग दी, जिससे निवेशकों में उत्साह बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर विदेशी फंड्स की आवक और कच्चे तेल में राहत जारी रहती है, तो आने वाले हफ्तों में बाजार में और मजबूती देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें-



































