Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में दर्ज की गई भारी गिरावट की वजह से देश की 10 सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनियों का मार्केट कैप कुल मिलाकर 2,99,661.36 करोड़ रुपये घट गया। पिछले हफ्ते 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से किसी भी कंपनी के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। इस दौरान, देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। बताते चलें कि पिछले हफ्ते, बीएसई सेंसेक्स में 2,199.77 अंक या 2.66 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
टीसीएस के मार्केट कैप में करीब 1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट
पिछले हफ्ते टीसीएस का मार्केट कैप 97,597.91 करोड़ रुपये घटकर 10,49,281.56 करोड़ रुपये पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 40,462.09 करोड़ रुपये घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मार्केट कैप 38,095.78 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,01,805.25 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 33,032.97 करोड़ रुपये घटकर 14,51,783.29 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 29,646.78 करोड़ रुपये घटकर 9,72,007.68 करोड़ रुपये हो गया।
भारती एयरटेल के मार्केट कैप में भी भारी गिरावट
इनके अलावा, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 26,030.11 करोड़ रुपये घटकर 10,92,922.53 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 13,693.62 करोड़ रुपये घटकर 5,51,919.30 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 11,278.04 करोड़ रुपये घटकर 5,89,947.12 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4,977.99 करोड़ रुपये घटकर 6,12,914.73 करोड़ रुपये हो गया। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 4,846.07 करोड़ रुपये घटकर 7,91,063.93 करोड़ रुपये पर आ गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर बरकरार
पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में पहले स्थान पर बरकरार रही। उसके बाद दूसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक, तीसरे स्थान पर भारती एयरटेल, चौथे स्थान पर टीसीएस, पांचवें स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक, छठे स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक, सातवें स्थान पर बजाज फाइनेंस, आठवें स्थान पर इंफोसिस, नौवें स्थान पर हिंदुस्तान यूनिलीवर और 10वें स्थान पर एलआईसी रही।



































