Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI की इन सेवाओं के लिए अब देना होगा ज्‍यादा शुल्‍क, नियमों में हुआ बदलाव

SBI की इन सेवाओं के लिए अब देना होगा ज्‍यादा शुल्‍क, नियमों में हुआ बदलाव

अगर आप SBI बैंकी किसी भी शाखा में जाकर कटे-फटे नोट बदलवाते हैं या एक सीमा से अधिक बार पैसे निकालते हैं तो बैंक अब आपसे चार्ज वसूलेगा।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: June 02, 2017 7:17 IST
SBI की इन सेवाओं के लिए अब देना होगा ज्‍यादा शुल्‍क, नियमों में हुआ बदलाव- India TV Paisa
SBI की इन सेवाओं के लिए अब देना होगा ज्‍यादा शुल्‍क, नियमों में हुआ बदलाव

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के ग्राहकों के लिए 1 जून से कई सर्विसेज महंगी हो गई है। अगर आप बैंक में जाकर कटे-फटे नोट बदलवाते हैं या एक सीमा से अधिक बार पैसे निकालते हैं तो SBI आपसे चार्ज वसूलेगा। बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट के ग्राहकों को पैसे निकालने, नए कार्ड इश्यू करवाने जैसी सुविधाएं के लिए भी 1 जून से चार्ज देना होगा।आइए जानते हैं 1 जून से एसबीआई ग्राहकों के लिए क्या-क्या महंगा हो गया। यहां क्लिक कर जाने SBI के नए नियमों के तहत कितना चार्ज लिया जाएगा।

खाते से पैसे निकालने पर देना होगा चार्ज

भारतीय स्टेट बैंक के बेसिक सेविंग्स एकाउंटहोल्डरों को अब अपने खाते से पैसा निकालने वक्त सतर्क रहना होगा। 1 जून से वो महीने में सिर्फ 4 बार ही अपने खाते से मुफ्त पैसे निकाल सकेंगे। इससे ज्यादा बार किसी शाखा से पैसे निकालने के लिए उन्हें प्रति ट्रांजेक्शन 50 रुपए का चार्ज और सर्विस टैक्स लगेगा। यह भी पढ़े: PNB का 1 जून से ब्याज दरों में कटौती का फैसला, MCLR में की 0.05 फीसदी की कटौती

एटीएम से 4 बार के बाद निकाला कैश देना होगा शुल्क
बैंक शाखा की ही तरह एसबीआई के बेसिक सेविंग एकाउंटहोल्डर एटीएम से भी चार बार मुफ्त में कैश निकाल सकेंगे। इसके बाद एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने पर 10 रुपए और सर्विस टैक्स देना होगा। वहीं, अगर आप किसी दूसरे बैंक एटीएम से मुफ्त सीमा के बाद पैसा निकालते हैं तो 20 रुपए चार्ज और सर्विस टैक्स लग जाएगा। हालांकि, नॉर्मल सेविंग्स बैंक एकाउंट होल्डर्स के लिए एटीएम से मेट्रो शहरों में 8 ट्रांजेक्शन और गैर-मेट्रो शहरों में 10 ट्रांजेक्शन मुफ्त होंगे। इनमें कम से कम 5 ट्रांजेक्शन एसबीआई के एटीएम से ही होने चाहिए। यह भी पढ़े:  टोल प्‍लाजा पर अब नहीं करना होगा इंतजार, SBI ने कैशलेस ट्रांजैक्‍शन के लिए पेश किया इलेक्‍ट्रॉनिक टैग

वॉलेट के पैसे एटीएम से निकालने पर चार्ज
एसबीआई का ई-वॉलेट ‘बडी’ इस्तेमाल करने वालों के लिए ये चार्ज है, अगर वो वॉलेट के पैसे को एटीएम से निकालते हैं। ये चार्ज प्रति ट्रांजेक्शन 25 रुपए होगा  हालांकि, एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में या अपने बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

कटे-फटे नोट बदलने पर देना होगा शुल्क
अगर आप एसबीआई से अपने कटे-फटे नोट बदलवाने जाते हैं तो आपको इसके लिए भी चार्ज देने पड़ सकते हैं। बैंक 20 से अधिक या 5000 रुपए से अधिक के कटे-फटे नोट बदलने पर प्रति नोट 2 रुपए से लेकर 5 रुपए तक का चार्ज वसूल सकता है। इसके तहत हर नोट पर 2 रुपए या फिर हर 1000 रुपए पर 5 रुपए, जो भी अधिक हो, वो चार्ज लिया जाएगा। हालांकि, कटे-फटे 20 नोट जिनकी कुल कीमत 5,000 रुपए से ज्यादा नहीं होगी, उन्हें बदलने पर एसबीआई कोई सर्विस चार्ज नहीं लेगा। यह भी पढ़े: SBI की शेयर बिक्री के जरिए 15000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना, जल्द होगी मर्चेन्ट बैंकर्स की नियुक्ति 

चेकबुक जारी करने पर चार्ज
1 जून से बेसिक सेविंग्स बैंक एकाउंट रखने वाले ग्राहकों को चेकबुक के लिए भी चार्ज देने होंगे। 10 लीफ वाली चेकबुक के लिए ये चार्ज होगा 30 रुपए और सर्विस टैक्स, जबकि 25 लीफ वाली चेकबुक के लिए 75 रुपए और सर्विस टैक्स देना होगा। अगर 50 लीफ वाली चेकबुक चाहिए तो ग्राहक को 150 रुपए और सर्विस टैक्स देने पड़ेंगे।

बेसिक बैंक डिपॉजिट अकाउंट के नए कार्ड पर भी लगेगा चार्ज
1 जून से SBI एक्स्ट्रा डेबिट कार्ड इश्यू करने पर भी चार्ज लेने की तैयारी कर रहा है। एक जून से बैंक सिर्फ रुपे डेबिट कार्ड ही मुफ्त में जारी करेगा। बाकी सभी कार्ड जारी करने पर बैंक ने सर्विस चार्ज लेने का ऐलान कर दिया है। 1 जून से बैंक मास्टर और वीजा कार्ड इश्यू करने पर सर्विस चार्ज लेगा। यह भी पढ़े: सहयोगी बैंकों के विलय से SBI में बढ़े कर्मचारी, चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा-इस साल कम होंगी भर्तियां

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement