Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. USA जाना चाहते हैं तो कैसे मिलेगा VISA, यहां जानें पूरा प्रोसेस

USA जाना चाहते हैं तो कैसे मिलेगा VISA, यहां जानें पूरा प्रोसेस

अमेरिकी वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास एक वैलिड पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है। आप अमेरिका में जितने समय के लिए रहना चाहते हैं, आपका पासपोर्ट कम से कम उस अवधि से 6 महीने ज्यादा के लिए वैलिड होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आपको नए पासपोर्ट बनने तक इंतजार करना होगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 13, 2025 11:08 IST, Updated : Feb 13, 2025 11:08 IST
us visa, visa application, us visa, us visa application, us visa application process, passport
Photo:FREEPIK अमेरिका वीजा के लिए कितनी होनी चाहिए पासपोर्ट की वैलिडिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिनों की यात्रा के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी यहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अहम मुलाकात करेंगे, जहां कई बड़े और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी, अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के मुद्दे पर भी अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत कर सकते हैं। बताते चलें कि अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की संख्या लाखों में है। इतना ही नहीं, हर साल कई भारतीय नौकरी और बिजनेस के लिए अमेरिका जाते हैं। अगर आप भी नौकरी या बिजनेस के लिए अमेरिका जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम अमेरिकी वीजा ऐप्लिकेशन का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

अमेरिका वीजा के लिए कितनी होनी चाहिए पासपोर्ट की वैलिडिटी

अमेरिकी वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास एक वैलिड पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है। आप अमेरिका में जितने समय के लिए रहना चाहते हैं, आपका पासपोर्ट कम से कम उस अवधि से 6 महीने ज्यादा के लिए वैलिड होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आपको नए पासपोर्ट बनने तक इंतजार करना होगा। अमेरिका के नॉन-इमिग्रेंट वीजा के लिए आपको https://ceac.state.gov/genniv/ पर जाकर ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फाइल करनी होगी। ऐप्लिकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी सवालों के बिल्कुल सही जवाब देना बहुत जरूरी है।

वीजा इंटरव्यू के लिए कहां जाना होगा

वीजा के लिए आपको पासपोर्ट, DS-160 कंफर्मेशन पेज, सफेद बैकग्राउंड वाली 5×5 cm की फोटो, पेमेंट प्रूफ, स्पॉन्सर लेटर, बर्थ सर्टिफिकेट, मैरिज सर्किटफिकेट आदि की जरूरत होगी। वीजा इंटरव्यू के लिए आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी। इंटरव्यू अमेरिकी एम्बेसी में होगा। इंटरव्यू के लिए आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को साथ ले जाना होगा। इंटरव्यू लेने वाला अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट्स और सवालों के जवाब के आधार पर तय करेगा कि आप अमेरिकी वीजा के लिए क्वालिफाई हुए या नहीं। अगर आपका वीजा अप्रूव हो जाता है तो आपको पासपोर्ट और वीजा कलेक्ट करने के लिए दोबारा एम्बेसी जाना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement