Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. यूपी-बिहार के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान, दिल्ली के लिए चलाई जाएगी स्पेशल वंदे भारत- चेक करें टाइमिंग्स और रूट

यूपी-बिहार के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान, दिल्ली के लिए चलाई जाएगी स्पेशल वंदे भारत- चेक करें टाइमिंग्स और रूट

ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान आरा में 2 मिनट, बक्सर में 2 मिनट, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर 10 मिनट, प्रयागराज में 5 मिनट, कानपुर में 2 मिनट, अलीगढ़ में 2 मिनट और गाजियाबाद में 2 मिनट के लिए ठहरेगी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 17, 2025 16:35 IST, Updated : Mar 17, 2025 16:35 IST
indian railways, special trains, vande bharat, vande bharat express, vande bharat train, vande bhara
Photo:KONKAN RAILWAYS 21 मार्च तक चलाई जाएगी पटना-नई दिल्ली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस

Indian Railways Special Trains: होली का बड़ा त्योहार खत्म होने के बाद दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले यूपी और बिहार के लोग वापस अपने काम पर लौट रहे हैं। यूपी और बिहार से वापस दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि रेगुलर ट्रेनों में लगभग सभी सीट फुल हो चुकी हैं और कई यात्रियों को कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने यूपी और बिहार के यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए हैं। भारतीय रेल ने यूपी और बिहार के लोगों के लिए स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने बिहार की राजधानी पटना से चलाई जाने वाली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सभी जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं।

पटना-नई दिल्ली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर- 02435, पटना-नई दिल्ली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस 21 मार्च तक रोजाना (मंगलवार को छोड़कर) सुबह 8.30 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात में 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान आरा में 2 मिनट, बक्सर में 2 मिनट, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर 10 मिनट, प्रयागराज में 5 मिनट, कानपुर में 2 मिनट, अलीगढ़ में 2 मिनट और गाजियाबाद में 2 मिनट के लिए ठहरेगी। इस स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सामान्य चेयर कार के साथ एग्जीक्यूटिव चेयर कार होंगे। पटना से नई दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल वंदे भारत के सामान्य चेयर कार का किराया 2575 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 4655 रुपये है।

नई दिल्ली-पटना स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर- 02436, नई दिल्ली-पटना स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस 20 मार्च तक रोजाना (सोमवार को छोड़कर) सुबह 8.30 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात में 20.10 बजे पटना पहुंचेगी। ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, दीन दयान उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी। इस स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सामान्य चेयर कार के साथ एग्जीक्यूटिव चेयर कार होंगे। नई दिल्ली से पटना जाने वाली इस स्पेशल वंदे भारत के सामान्य चेयर कार का किराया 2560 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 4640 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement