
Post office saving Schemes: बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज घटा दिया है। बैंकों ने यह कमी RBI द्वारा रेपो रेट में लगातार दो बार कटौती के बाद किया है। एफडी पर ब्याज घटने से सबसे अधिक नुकसान वरिष्ठ नागरिकों को और निवेश पर जोखिम नहीं चाहने वाले निवेशकों को हुआ है। हालांकि, अभी भी विकल्प खत्म नहीं हुआ है। Post Office में कई ऐसी सेविंग स्कीम है, जिसमें 8.2% तक ब्याज मिल रहा है। यानी बैंक एफडी से ज्यादा। आइए उन स्कीम के बारे में जानते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना, जिसमें न्यूनतम निवेश 250 रुपये और अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है। बेटियों के नाम से इस स्कीम में पैसा निवेश कर सकते हैं। इस पर अभी 8.20% की इर से ब्याज मिल रहा है। यह योजना प्रत्येक बालिका के लिए एक खाता खोलने की अनुमति देती है और धारा 80सी के तहत टैक्स छूट प्रदान करती है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, जिसमें न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये और अधिकतम निवेश 30 लाख रुपये है। इस स्कीम में भी 8.20% की दर से ब्याज दी जा रही है। इस योजना की अवधि 5 वर्ष है और निवेश की न्यूनतम आयु 60 वर्ष है। यह धारा 80सी के तहत इनकम टैक्स में छूट प्रदान करती है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड, जिसमें न्यूनतम निवेश 500 रुपये और अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है। इस स्कीम पर 7.10% की दर से ब्याज मिल रही है। निवेश की अवधि 15 वर्ष है और यह धारा 80सी के तहत कर टैक्स छूट प्रदान करती है।
किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र में न्यूनतम 1,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, इस पर 7.50% की ब्याज दर मिलती है। निवेश को 2.5 साल बाद भुनाया जा सकता है और इस पर कोई कर लाभ नहीं मिलता है।
5-वर्षीय की एनएससी
5-वर्षीय एनएससी, जिसमें न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, 7.70% की ब्याज दर देता है। यह धारा 80सी के तहत कर लाभ प्रदान करता है और इसमें कोई टीडीएस कटौती नहीं होती है।