
अगर आप मेट्रो ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। आप जल्द ऐप आधारित टैक्सी और अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर के ऐप से भी अब मेट्रो का टिकट ले सकेंगे। उबर ने सोमवार को अपने ऐप पर मेट्रो टिकटिंग की शुरुआत की घोषणा की। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने यह भी कहा कि इसकी शुरुआत दिल्ली मेट्रो से हुई है। उबर ने कहा कि 2025 में भारत भर के तीन और शहरों में यह सुविधा शुरू होने वाली है।
क्यूआर-आधारित टिकट खरीद सकेंगे
ओएनडीसी के कार्यवाहक सीईओ और सीओओ विभोर जैन ने ओएनडीसी नेटवर्क में उबर के शामिल होने को भारत में विश्वसनीय, अंतर-संचालन योग्य डिजिटल बुनियादी ढांचे तक पहुंच का विस्तार करने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। जैन ने कहा कि आज से, राष्ट्रीय राजधानी में उबर यूजर्स उबर ऐप के भीतर अपनी मेट्रो यात्रा की योजना बना सकेंगे, क्यूआर-आधारित टिकट खरीद सकेंगे और वास्तविक समय की ट्रांजिट की जानकारी तक पहुंच सकेंगे।
ONDC नेटवर्क के जरिये B2B लॉजिस्टिक्स लॉन्च होगा
खबर के मुताबिक, उबर ने कहा कि वह जल्द ही ONDC नेटवर्क के जरिये B2B लॉजिस्टिक्स लॉन्च करेगा, जो एक ऐसा सॉल्यूशन है जो कारोबारों को अपने स्वयं के बेड़े की आवश्यकता के बिना, उबर के डिलीवरी नेटवर्क से ऑन-डिमांड लॉजिस्टिक्स का अनुरोध करने की अनुमति देगा। उबर ने 19 मई को उबर ऐप पर मेट्रो टिकटिंग की शुरुआत की घोषणा की, जो ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) द्वारा संचालित है, जिसमें दिल्ली मेट्रो पहले लॉन्च शहर के रूप में लाइव होगी।
भारत में डिजिटलीकरण का फायदा उठा रही कंपनी
कंपनी ने कहा कि यह भारत के अग्रणी डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के साथ उबर का पहला एकीकरण है और सार्वजनिक परिवहन को और अधिक कनेक्टेड बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह कदम 2024 में उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बाद उठाया गया है, जिसमें उबर ने भारत के डिजिटल सार्वजनिक सामानों की पहुंच और प्रभाव को आगे बढ़ाने के लिए ओएनडीसी के साथ सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई थी।