Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Tatkal Ticket Booking Tips: ऐसे बुक करें ऑनलाइन तत्काल टिकट, बढ़ जाएंगे कन्फर्म सीट मिलने के चांस

Tatkal Ticket Booking Tips: ऐसे बुक करें ऑनलाइन तत्काल टिकट, बढ़ जाएंगे कन्फर्म सीट मिलने के चांस

ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में हर साल तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से तत्काल कोटे में भी कन्फर्म सीट मिलना काफी मुश्किल हो गया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 11, 2025 11:04 am IST, Updated : Oct 11, 2025 11:04 am IST
Tatkal Ticket Booking, online tatkal ticket booking, Tatkal Ticket Booking Tips, online Tatkal Ticke- India TV Paisa
Photo:SOUTHERN RAILWAYS यात्रियों की बढ़ती संख्या की वजह से तत्काल टिकट मिलना भी काफी मुश्किल हो गया है

Tatkal Ticket Booking Tips: दीपावली और छठ पूजा में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय रह गया है। इसी के साथ शहरों में रहने वाले लोगों ने गांव-घर जाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय रेल के लिए ये सबसे व्यस्त समय होता है। इस दौरान, ट्रेनों में यात्रियों की भारी-भरकम भीड़ होती है। भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधा के लिए हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सके। हालांकि, इसके बावजूद बड़ी संख्या में यात्रियों को बिना कन्फर्म सीट के ही सफर करना पड़ता है। जो लोग त्योहारों के लिए पहले बुकिंग नहीं कर पाते, या जिन लोगों का आखिर में घर जाने का प्लान बनता है, वे लोग तत्काल टिकट बुकिंग पर निर्भर होते हैं। यहां हम आपको तत्काल टिकट बुक करने की कुछ बहुत जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से कन्फर्म टिकट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

यात्रियों की बढ़ती संख्या की वजह से तत्काल टिकट मिलना काफी मुश्किल

ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में हर साल तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से तत्काल कोटे में भी कन्फर्म सीट मिलना काफी मुश्किल हो गया है। हालांकि, अगर आप पहले से प्लानिंग करके रखें तो ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते समय आपको कन्फर्म सीट मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ सकती हैं। ध्यान रखें कि तत्काल टिकट बुकिंग में समय सबसे अहम फैक्टर है और यहां एक-एक सेकंड काफी महत्वपूर्ण होता है।

कैसे मिलेगी कन्फर्म सीट

  • आपको सबसे पहले अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से वैरिफाई करना होगा क्योंकि तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वैरिफिकेशन अनिवार्य हो गया है।
  • इसके अलावा आपको अपने अकाउंट में जाकर मास्टर लिस्ट को पहले से ही तैयार करना होगा, ताकि टिकट बुक करते समय पैसेंजर की डिटेल्स डालने में समय न गंवाना पड़े।
  • टिकट के लिए किराये का भुगतान करने के लिए IRCTC eWallet का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये पेमेंट का सबसे तेज तरीका है और इसमें समय तो बचेगा ही, साथ ही इंटरनेट कनेक्शन में आने वाली दिक्कतों से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके लिए आपको अपने IRCTC eWallet में पहले से ही पैसे डालकर रखने होंगे।

बुकिंग शुरू होने से कितनी देर पहले करें लॉग-इन

अगर आप इन 3 महत्वपूर्ण बातों का ध्यान में रखकर बुकिंग करते हैं तो यकीन मानिए आपको कन्फर्म सीट मिलने के चांस काफी बढ़ जाएंगे। बताते चलें कि एसी क्लास के लिए ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10.00 बजे खुलती है और नॉन-एसी क्लास के लिए 11.00 बजे खुलती है। इसलिए आपको बुकिंग शुरू होने से 4-5 मिनट पहले ही आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग-इन कर लेना चाहिए

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement