Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ये 5 क्रेडिट कार्ड सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कराने में हैं बेजोड़, क्या आपके पास भी हैं इनमे से कोई

ये 5 क्रेडिट कार्ड सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कराने में हैं बेजोड़, क्या आपके पास भी हैं इनमे से कोई

ये क्रेडिट कार्ड न सिर्फ शानदार कैशबैक और रिवार्ड्स प्रदान करते हैं, बल्कि फ्लाइट्स पर डिस्काउंट्स और एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी ऑफर करते हैं। अगर आप नियमित तौर पर फ्लाइट से सफर करते हैं तो आपके लिए ये क्रेडिट कार्ड और भी बेहतर हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 13, 2025 12:17 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 12:17 pm IST
कुछ क्रेडिट कार्ड हर यात्रा पर रिवॉर्ड पॉइंट्स देते हैं।- India TV Paisa
Photo:PIXABAY कुछ क्रेडिट कार्ड हर यात्रा पर रिवॉर्ड पॉइंट्स देते हैं।

क्या आप भी फ्लाइट टिकट बुक करते वक्त ज्यादा पैसे खर्च करने से बचना चाहते हैं? तो ये जानकारी आपके लिए है! आज हम आपको पांच ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो फ्लाइट टिकट बुकिंग में आपके खर्चों को कम करने में मददगार हो सकते हैं। ये कार्ड न केवल आपको शानदार कैशबैक और रिवार्ड्स देते हैं, बल्कि फ्लाइट्स पर डिस्काउंट्स और एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी प्रदान करते हैं। तो क्या आपके पास भी इनमें से कोई कार्ड है? अगर नहीं, तो आप भी यह कार्ड ले सकते हैं। आइए, जानते हैं इन खास क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जो यात्रा को बना सकते हैं और भी किफायती।

एचडीएफसी 6E रिवॉर्ड्स इंडिगो क्रेडिट कार्ड

अगर आप इंडिगो एयरलाइन्स से नियमित रूप से यात्रा करते हैं, तो यह कार्ड आपके लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है। आपको इंडिगो ऐप/वेबसाइट पर फ्लाइट बुकिंग पर ₹100 खर्च करने पर 2.5 6E रिवॉर्ड मिलते हैं। इसके अलावा, आपको ₹1,500 का एक कॉम्प्लिमेंट्री फ्लाइट टिकट वाउचर भी मिलता है। इन रिवॉर्ड्स को हर महीने के अंत में इंडिगो खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड

यह क्रेडिट कार्ड हर यात्रा पर रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है, चाहे आप किसी भी एयरलाइन से यात्रा करें। आपको प्रति ₹100 खर्च पर 5 EDGE माइल्स मिलते हैं, और 1 EDGE माइल 1 रुपये के बराबर होता है। खास बात यह है कि अगर आप कार्ड जारी होने के 37 दिनों के भीतर पहला लेन-देन करते हैं, तो आपको 2,500 EDGE माइल्स बोनस के रूप में मिलते हैं। यह कार्ड यात्रा प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

एक्सिस बैंक होराइजन क्रेडिट कार्ड

यह कार्ड भी यात्रा प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, आपको एक्सिस बैंक ट्रैवल EDGE पोर्टल और डायरेक्ट एयरलाइन वेबसाइट्स पर ₹100 खर्च करने पर 5 EDGE माइल्स मिलते हैं। इसके अलावा, कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर ₹1,000 या उससे अधिक के पहले लेन-देन पर 5,000 EDGE माइल्स बोनस के रूप में मिलते हैं।

अमेरिकन एक्सप्रेस प्लैटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड

यह कार्ड आपको हर साल ₹1.90 लाख खर्च करने पर 15,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है, जिसे आप प्लैटिनम ट्रैवल कलेक्शन पर भुना सकते हैं। इसके अलावा, ₹4 लाख खर्च करने पर आपको अतिरिक्त 25,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। यह कार्ड खासकर उन लोगों के लिए है जो नियमित रूप से यात्रा करते हैं और ट्रैवल रिवॉर्ड्स का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं।

एसबीआई कार्ड माइल्स एलीट

एसबीआई का यह कार्ड खासतौर पर यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें आपको वेलकम गिफ्ट के रूप में 5000 यात्रा क्रेडिट मिलते हैं, और हर ₹200 खर्च करने पर 6 ट्रैवल क्रेडिट्स मिलते हैं। इन क्रेडिट्स को आप एयर माइल्स, होटल पॉइंट्स या यात्रा बुकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कार्ड आपको हर यात्रा पर कुछ न कुछ अतिरिक्त फायदा दिलाता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement