Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. मोटर बीमा लेने के लिए नहीं ढूंढना होगा एजेंट, IRDAI ने ऑटो डीलरों को दी मोटर बीमा पॉलिसी बेचने की अनुमति

मोटर बीमा लेने के लिए नहीं ढूंढना होगा एजेंट, IRDAI ने ऑटो डीलरों को दी मोटर बीमा पॉलिसी बेचने की अनुमति

IRDAI ने सभी जनरल इंश्‍योरेंस कंपनियों को ऑटो डीलर नेटवर्क के जरिए मोटर बीमा पॉलिसी बेचने की अनुमति दे दी है ताकि ग्राहकों को और अधिक विकल्प मिल सके।

Manish Mishra
Published on: September 11, 2017 8:31 IST
मोटर बीमा लेने के लिए नहीं ढूंढना होगा एजेंट, IRDAI ने ऑटो डीलरों को दी मोटर बीमा पॉलिसी बेचने की अनुमति- India TV Paisa
मोटर बीमा लेने के लिए नहीं ढूंढना होगा एजेंट, IRDAI ने ऑटो डीलरों को दी मोटर बीमा पॉलिसी बेचने की अनुमति

नई दिल्‍ली। बीमा नियामक (IRDAI) ने सभी जनरल इंश्‍योरेंस कंपनियों को ऑटो डीलर नेटवर्क के जरिए मोटर बीमा पॉलिसी बेचने की अनुमति दे दी है ताकि ग्राहकों को और अधिक विकल्प मिल सके। ये कंपनियां भिन्न कीमतों की पेशकश के साथ मोटर बीमा पालिसी बेच सकेंगी। भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने नए दिशानिर्देश में यह व्यवस्था दी है। उसके इस कदम से इस खंड में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है जो कि ग्राहकों के लिए बेहतर पेशकश लाएंगे।

यह भी पढ़ें : Be Sure: मोटर इंश्‍योरेंस होने के बाद भी बीमा कंपनी कर सकती है इंकार, क्‍लेम से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान

अब तक की व्यवस्था में कोई ग्राहक वाहन बीमा उसी बीमा कंपनी से ले सकते थे जिसके साथ वाहन डीलर का पहले ही विशेष समझौता हो। इसके साथ ही कंपनियों को भेदकारी या भिन्न कीमतों की पेशकश की अनुमति नहीं थी। IRDAI ने 31 अगस्त के परिपत्र में मोटर पालिसी के वितरण व सेवाओं में वाहन डीलरों की भूमिका को स्वीकार किया।

उल्लेखनीय है कि IRDAI ने मोटर डीलर भुगतान के अध्ययन के लिए एक समिति गठित की थी। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट पिछले साल मई में दाखिल की। इस रिपोर्ट और भागीदारों के साथ विचार-विमर्श के बाद IRDAI ने नए नियम तय किए हैं।

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के कुल प्रीमियम का 40 प्रतिशत मोटर बीमा से आता है। उसका मानना है कि नए नियमों से डीलरों के जरिए आने वाला उसका कारोबार प्रभावित नहीं होगा।

यूनाइटेड इंडिया के निदेशक एम एन शर्मा ने कहा कि,

हमारा लगभग सभी प्रमुख कार डीलरों से गठजोड़ है। हमारी मोटर पॉलिसी में इस चैनल का लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : बीमा नियामक दिया प्रस्‍ताव : बेहतर तरीके से चलाइए वाहन, कम देना होगा बीमा का प्रीमियम

इसके साथ ही IRDAI ने वाहन डीलरों के लिए ऊंचे कमीशन को भी मंजूरी दी है। इस कमीशन का भुगतान बीमा कंपनियां करती है। आईसीआईसीआई लोंबार्ड के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी भार्गव दासगुप्ता ने कहा कि नए दिशानिर्देश अच्छे हैं क्योंकि इससे इस खंड में मजबूती आएगी। हमारी प्रीमियम आय में इस खंड का 40 प्रतिशत हिस्सा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement