Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. शेयर बाजार के उथल-पुथल से बचाकर हा‌इब्रिड फंड देता है शानदार रिटर्न, जानिए कैसे दूसरे फंड से अलग

शेयर बाजार के उथल-पुथल से बचाकर हा‌इब्रिड फंड देता है शानदार रिटर्न, जानिए कैसे दूसरे फंड से अलग

म्यूचुअल फंड में निवेश करना बहुत ही आसान है, लेकिन कई विकल्प उपलब्ध होने के कारण, एक आम निवेशकों के लिए सही विकल्प चुनना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 22, 2025 12:33 IST, Updated : Mar 22, 2025 12:33 IST
Mutual Fund
Photo:FILE म्यूचुअल फंड

भारतीय शेयर बाजार में तेजी लौटी है, लेकिन यह तेजी कब तक रहेगी कोई नहीं जानता। शेयर बाजार का स्वभाव ही अस्थिर है। ऐसे में अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने से डरते हैं या कम जोखिम में बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो हाइब्रिड फंड का चुनाव कर सकते हैं। हाइब्रिड फंड एक तरह का म्यूचुअल फंड होता है जो इक्विटी (शेयर) और डेब्ट (बॉन्ड्स, डिबेंचर आदि) दोनों में निवेश करता है। इसका उद्देश्य होता है रिस्क और रिटर्न के बीच संतुलन बनाए रखना होता है। 

निवेशकों का भरोसा बढ़ा 

आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी में हाइब्रिड फंड की श्रेणी ने 28,461 करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि निकासी में कमी आई। डेटा से पता चलता है कि निवेशक अत्यधिक अस्थिर बाजार के बीच हाइब्रिड फंड की ओर रुख कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि चूंकि ये फंड इक्विटी, डेट और कमोडिटीज का मिला जुला पोर्टफोलियो होता है, इसलिए जोखिम कम हो जाता है और निवेशक बाजार में गिरावट के बावजूद संभावित रूप से अच्छा रिटर्न मिलता है। हाइब्रिड फंड पर नजर डालें तो कई फंड ने टूटते बाजार में भी शानदार रिटर्न दिया है। निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट, सैमको, एडलवाइस, इनवेस्को और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के हाइब्रिड फंड भी गिरते बाजार में सकारात्मक रिटर्न दे रहे हैं। वास्तव में, निवेशकों को रिटर्न के मामले में हाइब्रिड फंड सबसे आगे हैं। अगर आप एक साल के रिटर्न को देखें, तो हाइब्रिड फंड लगभग दोहरे अंकों में रिटर्न दिया है। 

रिटर्न के लिए सही फंड का चुनाव जरूरी

बाजार विशेषज्ञों का मानना ​​है कि बाजार की अनिश्चितताओं के मौजूदा दौर में, सही फंड का चुनाव करना बहुत जरूरी है। सही फंड का चुनाव ही बेहतर रिटर्न का रास्ता खोलेगा। मौजूदा समय में हाइब्रिड म्यूचुअल फंड एक बहुमुखी निवेश विकल्प है। चूंकि ये फंड इक्विटी, डेट और कमोडिटीज जैसे कई एसेट क्लास में निवेश करते हैं, इसलिए वे निवेशकों को हेज्ड और डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो का दोहरा लक्ष्य हासिल करने में मदद करते हैं। नए निवेशक, जो सीधे इक्विटी में ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते और 3 से 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं वे हाइब्रिड फंड का चुनाव कर सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement