
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस साल दो बार रेपो रेट में कटौती कर चुका है। आरबीआई ने फरवरी के बाद अप्रैल में भी रेपो रेट घटाया था। आरबीआई के इस फैसले से जहां एक तरफ बैंकों ने लोन की ब्याज दरें सस्ती कर दीं, वहीं दूसरी ओर बैंकों ने एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज में भी कटौती कर दी। हालांकि, अभी भी कई बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहे हैं। आज हम आपको यहां उन बैंकों के बारे में बताएंगे जो 1 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.25 प्रतिशत तक का बंपर ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
1 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज
- प्राइवेट सेक्टर का बंधन बैंक 60 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की अवधि वाली एफडी पर 8.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं।
- हिंदुजा ग्रुप का इंडसइंड बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की अवधि वाली एफडी पर 8.00 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
- प्राइवेट सेक्टर का ही आरबीएल बैंक भी 1 साल की अवधि वाली एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.00 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।
- इनके अलावा, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की अवधि वाली एफडी पर 7.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी बैंक कितना दे रहे हैं ब्याज
बताते चलें कि ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की अवधि वाली एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक की बात करें तो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की एफडी पर 7.20 प्रतिशत का ही ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, पंजाब नेशनल बैंक भी 1 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 प्रतिशत का ही ब्याज दे रहा है। जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की एफडी पर बैंक ऑफ बड़ौदा 7.30 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 7.20 प्रतिशत, एचडीएफस बैंक 7.10 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।