Tuesday, July 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में खराबी, 4 घंटे तक प्लेन में फंसे रहे यात्री, जयपुर से दुबई की फ्लाइट रद्द

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में खराबी, 4 घंटे तक प्लेन में फंसे रहे यात्री, जयपुर से दुबई की फ्लाइट रद्द

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के विमानों की लगातार जांच की जा रही है। इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में भी तकनीकी खराबी सामने आई है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Shakti Singh Published : Jun 23, 2025 13:24 IST, Updated : Jun 23, 2025 13:42 IST
Air india Express
Image Source : FILE PHOTO एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी के चलते जयपुर से दुबई जाने वाली एक फ्लाइट रद्द कर दी गई है। इस विमान में टेक ऑफ से ठीक पहले गड़बड़ी महसूस की गई। इसके बाद प्लेन को ठीक करने की सारी कोशिशें विफल रहीं। ऐसे में एयरलाइन ने फ्लाइट कैंसिल करने का फैसला किया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195 को रद्द किया गया है। यह फ्लाइट जयपुर से सुबह 5:30 बजे दुबई जाती है।

सोमवार के दिन सुबह छह बजे फ्लाइट दुबई रवाना हो रही थी। प्लेन बोर्डिंग के बाद टैक्सी-वे तक चला गया था। इसके बाद कैप्टन को तकनीकी खराबी पता चली। करीब 4 घंटे तक प्लेन को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन प्लेन सही नहीं हुआ। इस दौरान यात्री प्लेन के अंदर ही बैठे रहे। जब प्लेन ठीक नहीं हुआ तो एयरलाइन ने फ्लाइट कैंसिल करने का फैसला किया। यात्रियों को आने वाले दिनों में टिकट कराने पर रिफंड का विकल्प दिया गया है।

कॉकपिट से जुड़ी थी गड़बड़ी

सूत्रों के मुताबिक कॉकपिट से जुड़ी थी तकनीकी खामी थी, जिसके कारण फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी। टेकऑफ से पहले पायलट ने कॉकपिट की गड़बड़ी महसूस की। इसके बाद रनवे एरिया से पायलट ने प्लेन को फिर से एप्रन में पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने इंजीनियर की मदद से लगभग 4 घंटे तक तकनीकी खामी को ठीक करने का प्रयास किया। लेकिन जब तकनीकी खराबी का समाधान नहीं निकल पाया तो आखिर में फ्लाइट को रद्द करने का फैसला किया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सभी पैसेंजर्स को रिफंड देने का फैसला किया है।

अहमदाबाद हादसे के बाद सतर्क हुईं एयरलाइंस

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार हो गया था। यह विमान 242 लोगों के साथ लंदन जा रहा था, लेकिन टेक ऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही यह क्रैश होकर एक इमारत से टकरा गया। विमान में सवार 241 लोग मारे गए। जिस इमारत से विमान टकराया, उसमें मौजूद कई लोगों की मौत हो गई। घटना के 10 दिन बाद भी हादसे की वजह सामने नहीं आई है। इस घटना के बाद से एयर इंडिया समेत कई अन्य एयरलाइन विमानों में जांच को लेकर सख्ती बरत रही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement