Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. भीलवाड़ा में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद भड़की हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; दर्जनों लोग गिरफ्तार

भीलवाड़ा में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद भड़की हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; दर्जनों लोग गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। वहीं भीलवाड़ा के कई इलाकों में बाजर भी बंद रहे।

Edited By: Amar Deep
Published : Aug 26, 2024 23:10 IST, Updated : Aug 26, 2024 23:10 IST
गोवंश के अवशेष मिलने के बाद भड़की हिंसा।- India TV Hindi
Image Source : ANI गोवंश के अवशेष मिलने के बाद भड़की हिंसा।

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक धार्मिक स्थल के बाहर गोवंश के अवशेष मिलने का मामला सामने आया है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। वहीं पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं सोमवार को दिन भर कई जगहों पर बाजार भी बंद रहे। पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले एक मंदिर के पास गोवंश का अवशेष मिला था। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। कई इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। 

गाय को पशु अस्पताल में कराया गया भर्ती

भीलवाड़ा के जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि रविवार को हुई घटना के सिलसिले में आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि मंदिर के पास गाय की पूंछ का एक हिस्सा मिला है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, "जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां गाय की पूंछ पड़ी थी। गाय भी पास में ही मिली थी और उसे इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया।" 

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वहीं, सोमवार को जन्माष्टमी के दिन बड़ी संख्या में लोगों ने शहर के परशुराम सर्किल पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। भीड़ ने कलेक्ट्रेट की ओर कूच किया। भीड़ में शामिल लोगों ने व्यापारियों से अपनी दुकानें बंद करने को कहा और कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे पुलिस को बेकाबू भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा। 

शंत भंग के मामले में 18 लोग गिरफ्तार

एसपी राजन दुष्यंत ने कहा, "कल हुई घटना के सिलसिले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।" कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के बाद शांति-व्यवस्था भंग करने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

कश्मीरी छात्राओं के सामने राहुल गांधी ने किए बड़े खुलासे, खुद की शादी पर कही ये बात; शेयर किया Video

मंदिर में टूटी मिली देवी की मूर्ति, अज्ञात लोगों ने 12 घरों में लगाई आग; धारा 163 लागू

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement