Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को क्यों कहा जाता है बुढ़वा मंगल? जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को क्यों कहा जाता है बुढ़वा मंगल? जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा

Budhwa Mangal 2025: ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन भंडारा करने का भी विधान है। कहते हैं कि बड़ा मंगल के दिन भंडारा करने से धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : May 12, 2025 22:59 IST, Updated : May 12, 2025 22:59 IST
बुढ़वा मंगल 2025
Image Source : INDIA TV बुढ़वा मंगल 2025

Budhwa Mangal 2025 Significance: ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करना बहुत ही फलदायी माना जाता है। ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन बजरंगबली की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। बता दें कि ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन हनुमान जी के वृद्ध रूप की पूजा की जाती है इसलिए इस माह में पड़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। तो आइए अब हम आपको बताएंगे कि बुढ़वा मंगल से जुड़ी पौराणिक कथा के बारे में।

ज्येष्ठ मंगलवार को बुढ़वा मंगल क्यों कहा जाता है? 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाभारत काल में कुंती पुत्र भीम को अपनी शक्ति और ताकत का घमंड हो गया था। ऐसे में भीम को सबक सिखाने के लिए एक बार बजरंगबली ने बूढ़े वानर का रूप अपनाया था। बूढ़े वानर के रूप में हनुमान जी ने भीम को परास्त किया था, जिसके बाद भीम को अपनी शक्ति का घमंड दूर हुआ। कहा जाता है वह दिन ज्येष्ठ माह का मंगलवार का था जब रामभक्त हनुमान ने बूढ़े वानर के रूप को धारण किया था। तब से ही ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाने लगा।

बुढ़वा मंगल का महत्व

बुढ़वा मंगल के दिन हनुमान जी की आराधना करने से  बुद्धि, ज्ञान और बल में वृद्धि होती है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को हर भय से मुक्ति मिलती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। बुढ़वा मंगल के दिन बजरंगबली के साथ ही प्रभु श्री राम की भी पूजा करें तभी आपको पूजा का पूरा फल प्राप्त होगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

ये भी पढ़ें- 

Jyeshtha Month 2025: 13 मई से शुरू हो रहा ज्येष्ठ का महीना, इस माह में करें इन नियमों का पालन, मिलेंगे पुण्य लाभ

Surya Gochar 2025 and Horoscope: 14 मई को सूर्य करेंगे वृषभ राशि में गोचर, जानिए किन राशियों का होगा भाग्योदय

Jyeshtha Maas 2025: निर्जला एकादशी और गंगा दशहरा के साथ ज्येष्ठ माह में कई प्रमुख व्रत त्योहार, यहां देख लें पूरी लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement