Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. मौनी अमावस्या के दिन महादेव के इन 108 नामों का करें जप, हर संकट दूर करेंगे भोले शंकर

मौनी अमावस्या के दिन महादेव के इन 108 नामों का करें जप, हर संकट दूर करेंगे भोले शंकर

महाकुंभ में मां गंगा और महादेव की पूजा को विशेष माना गया है। इस बार दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या के दिन पड़ रहा है। ऐसे में शिव के 108 नाम जपने से आपका कल्याण हो सकता है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jan 24, 2025 15:34 IST, Updated : Jan 24, 2025 15:34 IST
Mahakumbh 2025
Image Source : PIXABAY महादेव

महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान इस बार मौनी अमावस्या के दिन पड़ रहा है। इस कारण इस दिन का महत्व काफी बढ़ गया है। अमृत स्नान के दिन नागा साधु पहले स्नान करेंगे, साथ ही भोलेनाथ की पूजा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को पड़ रहा है, मौनी अमावस्या होने कारण इस दिन प्रयागराज में भीड़ बढ़ने की संभावना जताई गई है।

अगर आप भी इस दिन महाकुंभ जा रहे हैं और मां गंगा और भोले नाथ की पूजा करने की सोच रहे हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि मौनी अमावस्या के दिन शिव की पूजा का विशेष महत्व है। बता दें महाकुंभ का आयोजन 144 बाद हो रहा है इसलिए यह दिन और भी खास बन गया है। ऐसे में आपको महादेव के 108 नाम का जप करना चाहिए। आइए जानते हैं भोले नाथ के वो 108 नाम...

  1. ॐ रुद्रनाथ नमः
  2. ॐ महाकाल नमः
  3. ॐ नटराज नमः
  4. ॐ भीमशंकर नमः
  5. ॐ चंद्रमोली नमः
  6. ॐ प्रलेयन्कार नमः
  7. ॐ ज्योतिलिंग नमः
  8. ॐ डमरूधारी नमः
  9. ॐ भोलेनाथ नमः
  10. ॐ चंद्रधारी नमः
  11. ॐ भूतनाथ नमः
  12. ॐ कैलाश पति नमः
  13. ॐ नन्दी की सवारी नमः
  14. ॐ मलिकार्जुन नमः
  15. ॐ भीमेश्वर नमः
  16. ॐ नंदराज नमः
  17. ॐ बम भोले नमः
  18. ॐ विषधारी नमः
  19. ॐ विश्वनाथ नमः
  20. ॐ अनादिदेव नमः
  21. ॐ गोरापति नमः
  22. ॐ उमापति नमः
  23. ॐ ओंकार स्वामी नमः
  24. ॐ गणपिता नमः
  25. ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
  26. ॐ ओंकारेश्वर नमः
  27. ॐ शिवजी नमः
  28. ॐ भोले बाबा नमः
  29. ॐ शम्भु नमः
  30. ॐ नीलकंठ नमः
  31. ॐ त्रिपुरारी नमः
  32. ॐ महाकालेश्वर नमः
  33. ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
  34. ॐ त्रिलोकनाथ नमः
  35. ॐ लंकेश्वर नमः
  36. ॐ बर्फानी बाबा नमः
  37. ॐ केदारनाथ नमः
  38. ॐ अमरनाथ नमः
  39. ॐ अर्धनारीश्वर नमः
  40. ॐ मंगलेश्वर नमः
  41. ॐ नागार्जुन नमः
  42. ॐ जटाधारी नमः
  43. ॐ जगतपिता नमः
  44. ॐ नीलेश्वर नमः
  45. ॐ नागधारी नमः
  46. ॐ मृत्युन्जन नमः
  47. ॐ गलसर्पमाला नमः
  48. ॐ रामेश्वर नमः
  49. ॐ सोमनाथ नमः
  50. ॐ दीनानाथ नमः
  51. ॐ भंडारी बाबा नमः
  52. ॐ जोगी नमः
  53. ॐ गोरीशंकर नमः
  54. ॐ बमलेहरी नमः
  55. ॐ महेश्वराए नमः
  56. ॐ शिवाकांत नमः
  57. ॐ महेश नमः
  58. ॐ संकटहारी नमः
  59. ॐ रुंडमालाधारी नमः
  60. ॐ महेश्वर नमः
  61. ॐ पशुपति नमः
  62. ॐ जगपालनकर्ता नमः
  63. ॐ प्राणनाथ नमः
  64. ॐ संगमेश्वर नमः
  65. ॐ दक्षेश्वर नमः
  66. ॐ मणिमहेश नमः
  67. ॐ घ्रेनश्वर नमः
  68. ॐ अमर नमः
  69. ॐ अनादी नमः
  70. ॐ विलवकेश्वर नमः
  71. ॐ आशुतोष महाराज नमः
  72. ॐ ओलोकानाथ नमः
  73. ॐ अचलेश्वर नमः
  74. ॐ देवदेवेश्वर नमः
  75. ॐ आदिनाथ नमः
  76. ॐ महादानी नमः
  77. ॐ शिवम् नमः
  78. ॐ अभयंकर नमः
  79. ॐ शिवदानी नमः
  80. ॐ सर्पधारी नमः
  81. ॐ धूधेश्वर नमः
  82. ॐ पातालेश्वर नमः
  83. ॐ हठ योगी नमः
  84. ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
  85. ॐ नागाधिराज नमः
  86. ॐ विश्लेश्वर नमः
  87. ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
  88. ॐ उमाकांत नमः
  89. ॐ सर्वेश्वर नमः
  90. ॐ मुक्तेश्वर नमः
  91. ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
  92. ॐ त्रिकालदर्शी नमः
  93. ॐ गढ़शंकर नमः
  94. ॐ महादेव नमः
  95. ॐ भद्रेश्वर नमः
  96. ॐ त्रिपुनाशक नमः
  97. ॐ गिरजापति नमः
  98. ॐ निर्जेश्वर नमः
  99. ॐ नटेषर नमः
  100. ॐ किरातेश्वर नमः
  101. ॐ भीलपति नमः
  102. ॐ वृषेश्वर नमः
  103. ॐ अबधूतपति नमः
  104. ॐ जितनाथ नमः
  105. ॐ भूतेश्वर नमः
  106. ॐ नागेश्वर नमः
  107. ॐ जागेश्वर नमः
  108. ॐ बैजूनाथ नमः

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement