Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. 16 Shringar For Karwa Chauth: करवा चौथ पर नई नवेली दुल्हन की तरह हों तैयार, जरूर करें ये 16 श्रृंगार

16 Shringar For Karwa Chauth: करवा चौथ पर नई नवेली दुल्हन की तरह हों तैयार, जरूर करें ये 16 श्रृंगार

16 Shringar For Karwa Chauth: करवा चौथ के दिन नई नवेली दुल्हन की तरह सजना न केवल परंपरा मानी जाती है बल्कि इसे सौभाग्य से भी जोड़कर देखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो महिला करवा चौथ की पूजा 16 श्रृंगार के साथ करती है उसके दांपत्य जीवन में सदैव खुशियां बनी रहती हैं।

Written By: Laveena Sharma @laveena1693
Published : Oct 09, 2025 10:01 am IST, Updated : Oct 09, 2025 10:02 am IST
karva chauth- India TV Hindi
Image Source : CANVA करवा चौथ 16 श्रृंगार

16 Shringar For Karwa Chauth: करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व माना जाता है। यह श्रृंगार न केवल बाहरी सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता में भी वृद्धि करता है। मान्यता है कि 16 श्रृंगार करने से करवा माता प्रसन्न होती हैं और व्रत रखने वाली महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं। बता दें इस साल करवा चौथ व्रत 10 अक्टूबर 2025 को रखा जाएगा। ऐसे में इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके ही करवा चौथ की पूजा-अर्चना करें। चलिए आपको बताते हैं 16 श्रृंगार में क्या-क्या चीजें आती हैं।

करवा चौथ 16 श्रृंगार लिस्ट (Karwa Chauth Shringar List)

  1. सिंदूर
  2. गजरा
  3. अंगूठी
  4. काजल
  5. चूड़ियां
  6. कमरबंद
  7. पायल
  8. मांग टीका
  9. झुमके
  10. मंगल सूत्र
  11. मेहंदी
  12. आलता
  13. बाजूबंद
  14. बिछिया
  15. नथ
  16. बिंदी

16 श्रृंगार का महत्व (16 Shringar Ka Mahatva)

धार्मिक मान्यताओं अनुसार 16 श्रृंगार पार्वती माता, लक्ष्मी माता और सीता माता के श्रृंगार का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसे धारण करना बेहद शुभ होता है। इसे 'मंगल श्रृंगार' भी कहा गया है, जो पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है और जीवन में समृद्धि लाता है। कहते हैं जो महिला विशेष अवसरों पर सोलह श्रृंगार धारण करती है उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जो महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं उन्हें तो इस दिन जरूर ही सोलह श्रृंगार करना चाहिए।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:

Karva Chauth Sargi Time 2025: करवा चौथ में सरगी लेने का समय क्या रहेगा, जानिए इस दौरान क्या-क्या खा सकते हैं

Karva Chauth Puja Time 2025: करवा चौथ कब है 10 या 11 अक्टूबर? जान लें सही डेट और पूजा का मुहूर्त

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement