Numerology 31 May 2024: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अष्टमी और शुक्रवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक रहेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज आपकी तरक्की से परिवार वालों का मन प्रसन्न होगा।
- मूलांक-2 आज ऑफिस में कोई नया कलीग ज्वाइन करेगा जिससे आप प्रभावित होंगे।
- मूलांक-3 छात्रों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा, पढाई में मन लगेगा।
- मूलांक-4 आज किसी फैसले में आपका निर्णय, अंतिम निर्णय साबित होगा, लोग आपकी बात मानेंगे।
- मूलांक-5 आज आप किसी बात को सोचकर मन ही मन खुश होंगे, करियर को बेहतर बनाने की योजना बनाएंगे।
- मूलांक-6 दांपत्य जीवन में चल रही अनबन ख़त्म होगी, जीवनसाथी खुश होने की वजह देंगे।
- मूलांक-7 आज कोई दोस्त सरप्राइज देगा, जो आपको बहुत पसंद आयेगा साथ में लंच करेंगे।
- मूलांक-8 आज धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- मूलांक-9 बड़ों की सलाह से आपका काम आसानी से पूरा हो जायेगा, काम का बोझ कम होने से मानसिक शांति मिलेगी।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
June 2024 Grah Gochar: 4 जून को बनने जा रहा है छह ग्रहों का महायोग, इन राशियों की बदलेगी किस्मत