Thursday, April 25, 2024
Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक जड़ बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने रचा इतिहास

रहीम ने अपने दोहरे शतक के दौरान 318 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौकों की मदद से नाबाद 203 रन की पारी खेली।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 25, 2020 11:46 IST
Mushfiqur Rahim- India TV Hindi
Image Source : TIGERCRICKET.COM Mushfiqur Rahim

बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने शानदार दोहरे शतक के साथ इतिहार रच दिया है। मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 203) के शानदार दोहरे शतक की मदद से बांग्लादेश ने तीसरे दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 560 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। 

रहीम ने अपने दोहरे शतक के दौरान 318 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौकों की मदद से नाबाद 203 रन की पारी खेली। इस तरह उनके टेस्ट क्रिकेट में  4413 रन हो गए हैं। जिसके चलते वो बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने तमीम इकबाल को पीछे छोड़ दिया जिनके अब तक कुल 4405 रन हैं। 

बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज:- 

बल्लेबाज रन
मुश्फिकुर रहीम 4413
तमीम इकबाल 4405
शाकिब अल हसन 3862
हबिबुल बशर 3026
मोमिनुल हक 2860

बता दें कि मैच में बांग्लादेश के द्वारा छह विकेट पर 560 रन बनाकर पारी घोषित करने के बाद जिम्बाब्वे ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर नौ रन बना लिए हैं और वह अभी बांग्लादेश के स्कोर से 286 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष है। जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 265 रन का स्कोर बनाया था। जबकि बांग्लादेश की तरफ से रहीम के बाद कप्तान मोमिनुल हक ने भी शतक मारा वो 132 रन बनाकर आउट हुए। । 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement