Friday, March 29, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने तैयार किया चार सूत्री कार्यक्रम

दक्षिण अफ्रीका में 16 अप्रैल तक लॉकडाउन है और ऐसे में सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जॉक फॉल ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्स के जरिये योजना तैयार की।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: April 01, 2020 14:19 IST
Cricket South Africa, COVID-19- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/CSA Jacques Faul

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने दुनिया भर में फैली घातक कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में संगठन से जुड़े सभी लोगों की हर तरह से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये चार सूत्री रणनीति तैयार की है। दक्षिण अफ्रीका में 16 अप्रैल तक लॉकडाउन है और ऐसे में सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जॉक फॉल ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्स के जरिये योजना तैयार की। 

इसमें अंतरिम निदेशक ग्रीम स्मिथ ने भी हिस्सा लिया। फॉल ने कहा, ‘‘इस समय स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। हमारी दुनिया में खेल बेहद महत्वपूर्ण चीज है और इससे कई लोगों की आजीविका चलती है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो विश्व अभी इससे भी बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। ’’ 

सीईओ ने कहा कि संगठन उनके अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की भलाई के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है और उसने चार सूत्री योजना बनायी है। 

फॉल ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हमने चार सूत्री रणनीति बनायी है और इसमें पहली हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। दूसरा संदेश पहुंचाने के लिये अपने स्टार क्रिकेटरों का उपयोग करना। हमने अभी तक अपने अभियानों में ऐसा देखा भी है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘तीसरा अपने हितधारकों के संपर्क में रहना है ताकि हम यह पता कर सकें कि वे वर्तमान परिस्थिति से कैसे प्रभावित है और यह हमें कैसे प्रभावित कर सकता है। चौथा योजना से जुड़ा है। इसमें हम यह पता करेंगे कि कोविड-19 कैसे हम पर प्रभाव डालता है ओर इससे हमारी वित्तीय स्थिति कैसे प्रभावित होती है। इसके बाद दुनिया कभी पहले जैसी नहीं होगी। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement