Saturday, May 04, 2024
Advertisement

कप्तान के तौर पर एबी डिविलियर्स की वापसी चाहता था क्रिकेट साउथ अफ्रीका

विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका एक कप्तान के तौर पर टीम में उनकी वापसी कराना चाहते थे।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: April 29, 2020 15:06 IST
ab de villiers, cricket south africa, ab de villiers retirement, ab de villiers captain south africa- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ab de villiers

पिछले कुछ समय से साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की खबरें सुर्खियों में रही है। डिविलियर्स खुद भी अपनी वापसी की योजनाओं के बारे में बता चुके हैं। उन्होंने साफ तौर पर यह कह दिया है कि वह नेशनल टीम में तभी वापसी करेंगे जब उन्हें लगेगा कि वह पूरी तरह से फिट और इसके लिए तैयार हैं।

साउथ अफ्रीका का यह विस्फोटक बल्लेबाज डिविलियर्स ने मई 2018 में संन्यास लेने की घोषणा की थी डिविलियर्स (36 वर्ष) ने स्टार स्पोर्ट्स शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘‘मेरी इच्छा है कि मैं साउथ अफ्रीका के लिये खेलूं और क्रिकेट साउथ अफ्रीका मुझे फिर से टीम की अगुआई करने के बारे में पूछ चुका है। ’’ 

यह भी पढ़ें- कोहली-डिविलियर्स ने चुनी भारत-द.अफ्रीका की संयुक्त टीम, 7 भारतीय शामिल

साउथ अफ्रीका के लिये 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके पूर्व कप्तान ने कहा कि वह तभी वापसी करेंगे जब उन्हें लगेगा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिये अच्छे हैं, हालांकि वह फ्रेंचाइजी टीमों के लिये लगातार खेलते रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये सबसे अहम चीज यह है कि मुझे अपनी शीर्ष फॉर्म में होना होगा और साथ ही मेरे साथ में जो खिलाड़ी है, मुझे उससे बेहतर होना होगा। अगर मुझे लगता है कि मैं टीम में जगह बनाने का हकदार हूं तो यह मेरे लिये आसान हो जायेगा क्योंकि इससे मैं महसूस करूंगा कि मुझे अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए। ’’ 

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोहली और डिविलियर्स नीलाम करेंगे अपनी यह खास चीजें

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मैं इतने समय से टीम का हिस्सा नहीं हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे और अन्य लोगों के लिये भी महत्वपूर्ण है कि मैं अब भी इतना अच्छा खेलता हूं कि टीम में जगह बना सकूं। ’’ 

साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये नेशनल टीम में डिविलियर्स के नाम पर तभी विचार किया जा सकता है जब वह अच्छी फॉर्म में हों और अपने स्थान के लिये खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करें। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement