Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कोहली-डिविलियर्स ने चुनी भारत-द.अफ्रीका की संयुक्त टीम, 7 भारतीय शामिल

इस टीम में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, डिविलियर्स, जैक्स कैलिस, एम एस धोनी, युवराज सिंह, युजवेंद चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबाडा हैं।  

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 24, 2020 22:57 IST
Virat Kohli AB de Villiers selected India-Africa joint team, 7 Indians included- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Virat Kohli AB de Villiers selected India-Africa joint team, 7 Indians included

बेंगलुरू। कोरोनावायरस महामारी के बीच कहीं भी क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है, ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़े हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डी विलियर्स ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के जरिए फैन्स का मनोरंजन किया इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका और भारत की संयुक्त टीम भी बनाई।

इस टीम में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, डिविलियर्स, जैक्स कैलिस, एम एस धोनी, युवराज सिंह, युजवेंद चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबाडा हैं।

डिविलियर्स ने कहा कि वह धोनी के साथ कभी नहीं खेले लेकिन उनका बहुत सम्मान करते हैं। डिविलियर्स ने कहा, "मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। वह हमेशा शांत रहते हैं और खेल को अच्छे से समझते हैं।"

ये भी पढ़ें - धोनी की वजह से कोच की कमी महसूस नहीं होती : कुलदीप यादव

 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा है कि वह जब तक खेल रहे हैं इस टीम को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकते। कोहली हालांकि अभी तक अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए हैं लेकिन उनका कहना है कि वह लागातार इसकी कोशिश कर रहे हैं।

इसी के साथ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "मैं कभी इस टीम को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता। मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा तब तक यह वफादारी निभाऊंगा। मैं कभी इस टीम को नहीं छोडूंगा। हम दोनों जानते हैं कि हम लीग का खिताब जीतना चाहते हैं।"

ये भी पढ़ें - विश्व कप-2011 जीतने से बड़ा कोई पल नहीं हो सकता है - सचिन तेंदुलकर

कोहली की बात को दोहराते हुए डिविलियर्स ने कहा, "मैं जानता हूं कि मुझे रन करने होंगे, मैं भी बेंगलोर को छोड़ना नहीं चाहता। जब आप पीछे मुड़कर देखते हो, आप उस रिश्ते को देखते हो। आप पारी को नहीं देखते हो। आप उन विशेष पलों के बारे में सोचते हैं और यह इस तरह की चीजें हैं जो आप कभी भूल नहीं सकते।"

कोविड-19 के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement