Saturday, April 20, 2024
Advertisement

डोम सिबली के बचाव में उतरे डेरेन गॉ, अश्विन के खिलाफ जड़े दोहरे शतक को याद करते हुए कही ये बात

गॉ ने  कहा,‘‘लोग मुझे बताते रहे कि वह स्पिन के खिलाफ सहज नहीं है। मैंने पहले भी कहा है कि उसने अश्विन के खिलाफ दोहरा शतक बनाया है।’’   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 27, 2020 14:13 IST
Darren Gough landed in defense of Dom Sibley, recalling double century against Ashwin- India TV Hindi
Image Source : GETTY Darren Gough landed in defense of Dom Sibley, recalling double century against Ashwin

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ ने सलामी बल्लेबाज डोम सिबले की स्पिन गेंदबाजी को खेलने की क्षमता की सरहाना करते हुए कहा कि अगर वह काउंटी क्रिकेट में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ दोहरा शतक बना सकते हैं तो दुनिया के किसी भी स्पिनर का सामना कर सकते हैं। 24 साल के सिबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में एक शतक और दो अर्धशतक लगाये हैं। धीमी बल्लेबाजी के कारण हालांकि उनकी आलोचना भी हुई है। 

वेस्टइंडीज ने मैच के तीसरे दिन रविवार को जब स्पिनरों को आक्रमण पर लगाया तो सिबले थोड़े संघर्ष करते दिखे। गॉ ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा,‘‘ लोग मुझे बताते रहे कि वह स्पिन के खिलाफ सहज नहीं है। मैंने पहले भी कहा है कि उसने अश्विन के खिलाफ दोहरा शतक बनाया है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अश्विन अभी सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक है। उसने (सिबले) उनके खिलाफ दोहरा शतक बनाया है और मैदान के हर तरफ शॉट लगाये थे। अगर वह अश्विन के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक बना सकता है तो मेरे लिए यह काफी हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - पाकिस्तानी तेज गेंदबाद जुनैद खान ने विराट कोहली को बताया तीनों फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

वारविकशर की तरफ से खेलते हुए सिबले ने नॉटिंघमशर के खिलाफ नाबाद 215 रन बनाये थे। नॉटिंघमशर की टीम में अश्विन भी थे। इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट में 229 विकेट लेने वाले गॉ का मानना है कि सिबले की लंबी पारी खेलने की क्षमता उन्हें पूर्व दिग्गजों माइकल आथर्टन और एलेस्टेयर कुक जैसा बनाती है जहां वह शीर्ष क्रम में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। 

गॉ ने कहा,‘‘मैं उसे पसंद करता हूं, उसे आउट होना पसंद नहीं है। हम ऐसे ही बल्लेबाज को ढूंढ रहे थे। हम शीर्ष क्रम पर आथर्टन या कुक जैसे बल्लेबाजों के बारे में बात करते हैं, हमें ऐसा बल्लेबाज मिल गया है।"

उन्होंने कहा, ‘‘सिबले ने यह साबित किया है कि वह शीर्ष क्रम पर खेलते हुए समय बिता सकता है। हमारे पास कई खिलाड़ी है जो रनगति को बढ़ा सकते है। हमें ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो नयी गेंद की चमक कम कर सकें।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement