हरारे: दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज टीम 2019 में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर मुकाबले में खेलेगी। आईसीसी के अगले विश्व कप को दस टीमों तक सीमित रखने के विवादित फैसले की सबसे बुरी गाज 1975 और 1979 के चैंपियन वेस्टइंडीज पर ही गिरी है। हालांकि विश्व कप क्वालीफायर के लिए वेस्टइंडीज को आसान ग्रुप मिला है और उसे रैंकिंग में काफी नीचे रहने वाली टीमों से भिड़ाया जाएगा।
वेस्टइंडीज की टीम के मुकाबले आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनिया, नीदरलैंड और यूएई जैसी कमजोर टीमों से होंगे। ये चारों ही टीमें बेहद कमजोर हैं और माना जा रहा है कि अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता तो वेस्टइंडीज टीम आसानी से 2019 विश्व कप में जगह बना लेगी। क्वालीफायर टूर्नामेंट 4 मार्च से शूरू होकर 25 मार्च तक खेला जाएगा।
आपको बता दें कि आईसीसी ने पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि 2019 विश्व कप में 10 टीमें भाग लेंगी और तय समय तक टॉप-8 टीमें विश्व कप के लिए सीधा प्रवेश पाएंगी। वहीं, टॉप-8 से बाहर रहने वाली टीमों को क्वालीफायर राउंड से गुजरना होगा। क्वालीफायर टूर्नामेंट जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है और इसमें 10 टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें 2019 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेंगी।