Friday, March 29, 2024
Advertisement

इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दी पाक बोर्ड को नसीहत कहा- कुछ सीखो भारत से

पाकिस्‍तान के पूर्व बल्लेबाज़ रमीज़ राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लताड़ते हुए कहा है कि उसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सीख लेनी चाहिए.

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 02, 2018 13:11 IST
Ramiz Raja- India TV Hindi
Ramiz Raja

पाकिस्‍तान के पूर्व बल्लेबाज़ रमीज़ राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लताड़ते हुए कहा है कि उसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सीख लेनी चाहिए. दरअसल रमीज़ राजा ने 

भारत के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ़ की और कहा कि जब युवा क्रिकेटरों को द्रविड़ जैसा टीचर और मेंटोर मिलेगा तो वह उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं. राहुल द्रविड़ फिलहाल अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच हैं.

रमीज़ राजा हमेशा से ही द्रविड के मुरीद रहे हैं. वह पहले भी वह इस महान बल्‍लेबाज़ की तारीफ़ कर चुके हैं. पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर आगामी अंडर-19 विश्‍वकप के बारे में बात कर रहे थे. उन्‍होंने कहा कि पीसीबी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरह ही पूर्व क्रिकेटरों को अंडर-19 की टीम से जोड़ना चाहिए. उन्‍होंने कहा, ‘मेरी समझ में पीसीबी को राष्‍ट्रीय जूनियर टीम से सम्‍मानित पूर्व क्रिकेटरों को जोड़ना चाहिए, जैसा भारत ने राहुल द्रविड़ के मामले में किया है.’ 

Dravid

Dravid

हुल द्रविड़ अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हैं. अंडर-19 विश्‍वकप इसी महीने से न्‍यूज़ीलैंड में शुरू होने जा रहा है. पकिस्‍तानी टीम भी उसकी तैयारियों में जुटी है.

पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें भविष्‍य के लिए तैयार करना टीम की उपलब्धि से कहीं ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है. रमीज राजा ने कहा, ‘मेरी समझ में जीतना इतना महत्‍वपूर्ण नहीं है, जितना व्‍यक्तिगत प्रतिभाओं को तलाश कर उसे प्रशिक्षित करना है. भारत को युवाओं के लिए रोल मॉडल रहे राहुल द्रविड़ जैसे प्‍लेयरों की मौजूदगी का फायदा मिलेगा. जब युवाओं को द्रविड़ जैसे टीचर और मेंटोर मिलते हैं तो वे और ज्‍यादा सीखते हैं एवं बेहतरीन व्‍यक्ति एवं खिलाड़ी बनते हैं. पाकिस्‍तान को भी इस तरीके से सोचना चाहिए, क्‍योंकि अंडर-16 और अंडर-19 स्‍तर पर प्रतिभाओं की पहचान करना भविष्‍य के लिए बेहतर और बहुत महत्‍वपूर्ण है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement