Thursday, April 25, 2024
Advertisement

गौतम गंभीर ने बताया आईपीएल के सबसे बेहतरीन कप्तान का नाम कहा, टीम को दिलाएगा 6 से 7 खिताबी जीत

गंभीर ने कहा कि रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तान के तौर पर अपने करियर का अंत करेंगे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: April 19, 2020 11:20 IST
Gautam Gambhir, IPL captain, IPL, Rohit Sharma, MS Dhoni, Rohit, Dhoni, Gambhir Dhoni, Gambhir Rohit- India TV Hindi
Image Source : FILE Gautam Gambhir 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam gambhir) ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सबसे बेहतरीन कप्तान बताया है। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। मुंबई की टीम टूर्नामेंट में अबतक खेले गए 12 सीजन में चार बार खिताब जीतने में कामयाब रही है।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स कनेक्ट शो के दौरान कहा, ''रोहित शर्मा सिर्फ और सिर्फ ट्रॉफी जीतने के मकसद से मैदान पर उतरते हैं। रोहित चार बार टीम को चैंपियन बना चुके हैं और वह आगे भी ऐसा ही करेंगे।''

इसके अलावा गंभीर ने कहा कि रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तान के तौर पर अपने करियर का अंत करेंगे। 

यह भी पढ़े-  पिछले 13 सालों में धोनी और रोहित बने आईपीएल के बेस्ट कप्तान, जबकि कोहली ने हासिल किया ये मुकाम

गंभीर ने कहा, ''रोहित के पास क्षमता है कि वह इस लीग के सबसे सफल कप्तान बनेंगे, चार बार पहले ही वह टीम को चैंपियन बना चुके हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि अपने करियर के अंत तक वह मुंबई इंडियंस को कम से कम 6 से साथ 7 खिताबी जीत दिलाने के साथ अपने अपने करियर का अंत करेंगे।''

गंभीर के साथ इस शो में शामिल भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस कई सारे करीबी मैच जीतने में सफल रही है और यही बात रोहित की कप्तानी को सफल बनाती है। 

उन्होंने कहा, ''रोहित शर्मा दबाव में जिस तरह से निर्णय लेते हैं वह काबिलेतारीफ है। कप्तानी में धोनी भी बेहतरीन है और उन्होंने शानदार परिणाम दिए हैं लेकिन अगर मैं पूरी तरह से कप्तानी के नजरिए से देखूं तो जिस तरह की चपलता और निर्णय लेने की क्षमता रोहित शर्मा में है वह किसी और में नहीं।''

यह भी पढ़ें-  ये खिलाड़ी अगर केकेआर को पहले मिल जाता तो जीतती और आईपीएल ख़िताब, गंभीर ने बताया नाम

वहीं इस शो में शामिल इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पिटरसन ने महेंद्र धोनी को आईपीएल का सबसे बेहत कप्तान बताया। उन्होंने कहा, ''मेरे लिए यह मुश्किल है कि मैं धोनी के अलावा किसी और को बेहतर कप्तान के तौर पर देखूं, क्योंकि धोनी से सबको उम्मीदें होती है। जिस तरह से वह रहते है, जिस तरह से उन्होंने भारत के लिए कप्तानी की और फिर चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी कप्तानी में सफल बनाया वह कमाल है।''

पिटरसन ने कहा, ''रोहित शर्मा जिस तरह से कप्तानी करते हैं वह शानदार है, मुबंई इंडियंस ने टूर्नामेंट में जिस तरह की सफलता हासिल की वह भी बेतरीन है लेकिन निरंतरता और मैदान पर नेतृत्व करने की क्षमता के आधार मैं धोनी को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान मानता हूं।''

इसके अलावा कमेंटेटर डैन मोरिसन ने भी धोनी को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान माना है। मॉरिसन ने कहा, ''धोनी ने जिस तरह से टीम इंडिया के लिए कप्तानी की और फिर आईपीएल में सीएसके के लिए उस कारण से मैं उन्हें सबसे बेहतरीन कप्तान मानता हूं। इसके अलावा धोनी ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव में भी हेलिॉप्टर शॉट मार सकते हैं और कोई ऐसा नहीं कर सकता है।''

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement