Friday, March 29, 2024
Advertisement

ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया सचिन, लारा और राहुल द्रविड़ को अपना ड्रीम हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि वह अपने ड्रीम हैट्रिक में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और राहुल द्रविड़ को आउट करना चाहते हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 17, 2020 11:33 IST
Glenn McGrath, sachin tendulkar, brian lara, rahul dravid, mcgrath hattrick, sachin, tendulkar, drav- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Glenn McGrath, sachin tendulkar, brian lara

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा अपने समय के दिग्गजों तेज गेंदबाजों में से एक थे। उनकी सबसे बड़ी खासियत उनकी सटीकता थी और उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ से दुनिया के सभी बल्लेबाजों को परेशान किया। मैक्ग्रा के सामने कुछ ही ऐसे बल्लेबाज हुए जिन्होंने उनका डटकर सामना किया और लंबे समय तक उनके बीच रोमांचक टक्कर देखने को भी मिली।

ऐसे ही कुछ बेहतरीन यादों को साझा करते हुए ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में मैक्ग्रा ने कहा कि वह दुनिया के तीन बेहतरीन बल्लेबाजों को अपने ड्रीम हैट्रिक में आउट करना चाहते हैं।

मैक्ग्रा ने कहा, ''मैं अपने ड्रीम हैट्रिक में एक साथ वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और 'द वॉल' के नाम मशहूर रहे राहुल द्रविड़ को लगातार तीन गेंद पर आउट करना चाहता हूं। यह मेरा ड्रीम हैट्रिक है।''  

यह भी पढ़ें- सचिन-लारा बेहतरीन खिलाड़ी, लेकिन इंजमाम उल हक को है उनसे इस बात का अफसोस

यह पूछे जाने पर की उन्होंने अपनी गेंदबाजी में किस से हथियार की कमी महसूस की तो उन्होंने तुरंत इसका उत्तर देते हुए कहा कि वह 100 मील की रफ्तार से गेंद नहीं फेंक सकते हैं। उन्हें इसकी कमी महसूस हुई।

ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि एक बल्लेबाज की तुलना में तेज गेंदबाज बहुत अधिक मेहनत करते हैं।

वहीं कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रेड हॉग ने भी मैक्ग्रा और सचिन, सचिन और शोएब अख्तर के बीच मुकाबले में अंतर बताया था। उन्होंने दोनों ही गेंदबाज को बेहतरीन बताया और दोनों की तातक और कमजोरियों को उजागर किया।

यह भी पढ़ें-  तेंदुलकर की तुलना में ब्रायन लारा को गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल था: मैक्ग्रा

ट्विटर पर एक फैंस के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हॉग ने कहा था कि जब मैक्ग्रा सचिन के खिलाफ गेंदबाजी करते थे तो वह धैर्य के साथ के काम लेते हुए सचिन को आउट करने का प्रयास करते थे वह निरंतर एक ही लाइन पर सटीकता के साथ गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज को गलति करने के लिए मजबूर करते थे जबकि शोएब इसके उलट अपनी रफ्तार से बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश करते थे।

यही वजह है कि क्रिकेट के मैदान पर मैक्ग्रा और सचिन, सचिन और शोएब के बीच की जंग खूब लोकप्रिय हुई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement