Saturday, April 20, 2024
Advertisement

'2020 कर देगा क्रिकेट को तबाह' हरभजन सिंह ने ट्विटर पर ली चुटकी

हरभजन सिंह ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें लिखा हुआ है "इस साल क्रिकेट खेला जाना मुश्किल है, वो तब सही कहते थे कि 2020 क्रिकेट को तबाह कर देगा।"  

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 08, 2020 8:36 IST
'2020 will destroy cricket' Harbhajan Singh Said on Twitter- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM '2020 will destroy cricket' Harbhajan Singh Said on Twitter

आज से कई साल पहले जब टी20 क्रिकेट की शुरुआत हो रही थी तब कई दिग्गजों का कहना था कि यह फॉर्मेट क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है और यह इस खेल को तबाह कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस फॉर्मेट ने क्रिकेट के प्रति लोगों की रुचि और बढ़ाई और आज वर्ल्ड में टी20 फॉर्मेट की कई लीग खेली जाती है।

कोरोनावायरस महामारी का साल 2020 में क्रिकेट पर काफी असर पड़ा है। कुछ सीरीज इस महामारी के कारण रद्द कर दी गई है, तो कुछ को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर चुटकी लेते हुए एक मजेदार ट्वीट किया है। हरभजन ने कहा है कि 2020 क्रिकेट को तबाह कर देगा।

हरभजन सिंह ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें लिखा हुआ है "इस साल क्रिकेट खेला जाना मुश्किल है, वो तब सही कहते थे कि 2020 क्रिकेट को तबाह कर देगा।"

ये भी पढ़ें - CSK ने शेयर किया धोनी का 15 साल पुराना फोटो, फैंस को याद आए लंबे बाल वाले माही

उल्लेखनीय है, हाल ही में हरभजन सिंह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच की तुलना भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से की थी। हरभजन सिंह ने कहा था ''दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होता है। दोनों टीमें एक दूसरे से ऐसे भिड़ती है जैसे कि यह भारत-पाक का मैच है। एक बार को तो मुझे ऐसा लगा कि यह क्या है? क्या यह सपना है?"

ये भी पढ़ें - साउथ अफ्रीका के इस फर्स्ट क्लास क्रिकेटर को हुआ कोरोना वायरस

हरभजन ने इसी दौरान बताया कि जब उन्होंने पहली बार सीएसके की पीली जर्सी पहनी थी तो उन्हें कैसा महसूस हुआ था। हरभजन सिंह ने कहा था,''जब मैं पहली बार सीएसके के लिए पिली जर्सी में मैदान पर उतरा तो थोड़ा अजीब लगा। इससे पहले मैं मुंबई के लिए नीली जर्सी में खेलता था। सौभाग्य से उस सीजन में सीएसके का पहला मैच मुंबई के साथ ही था। मैं जब मैदान पर उतरा था मेरे दिमाग बस एक ही बात थी कि बस मैच जल्दी से खतम हो जाए।'' 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement