Thursday, April 25, 2024
Advertisement

यूएई के दो खिलाड़ियों पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अशफाक अहमद को अक्टूबर में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के दौरान निलंबित कर दिया था लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं हुआ है।

IANS Edited by: IANS
Published on: September 13, 2020 19:07 IST
ICC, UAE, Amir Hayat, Ashfaq Ahmed, anti-corruption, provisional suspension- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES cricket

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो क्रिकेटरों आमिर हयात और अशफाक अहमद पर भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है। 

दोनों खिलाड़ियों पर मैच के परिणाम को प्रभावित करने के लिए रिश्वत लेने और इस तरह के प्रस्ताव के बारे में आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) को न बताने का आरोप है।

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अशफाक अहमद को अक्टूबर में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के दौरान निलंबित कर दिया था लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें - ENG vs AUS : फिट होने के बावजूद दूसरे वनडे से बाहर हुए स्मिथ, सामने आई ये वजह

आईसीसी ने अपने बयान में आमिर और अशफक पर लगे आरोपों के बारे में बताया है और खिलाड़ियों को 13 सितंबर की तारीख से जवाब देने के लिए 14 दिनों का समय दिया है।

आईसीसी के बयान के मुताबिक, इन दोनों पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.3, 2.4.2, 2.4.3, 2.4.4, 2.4.5 के उल्लंघन का आरोप है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement