Friday, April 19, 2024
Advertisement

Ind vs Aus : टेस्ट क्रिकेट में नटराजन की सफलता पर वॉर्नर ने जताई चिंता, दिया ये बड़ा बयान

डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के अपने साथी टी नटराजन के भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने से काफी खुश हैं लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में इस गेंदबाज के भविष्य को लेकर चिंतित भी दिखे।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 02, 2021 13:16 IST
David Warner and T Natrajan- India TV Hindi
Image Source : GETTY David Warner and T Natrajan

मेलबर्न| डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के अपने साथी टी नटराजन के भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने से काफी खुश हैं लेकिन वह सुनिश्चित नहीं हैं कि तमिलनाडु का बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज पांच दिवसीय प्रारूप में लगातार एक ही लेंथ पर गेंद कर पाएगा या नहीं। इंडियन प्रीमियर लीग में काफी प्रभावी प्रदर्शन करने के बाद नटराजन नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम से जुड़े लेकिन इसके बाद उन्हें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण का मौका मिला।

यह पूछने पर कि क्या नटराजन टी20 की अपनी सफलता को टेस्ट प्रारूप में दोहरा सकते हैं तो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी के कप्तान ने काफी रोचक जवाब देते हुए कहा, ‘‘अच्छा सवाल है लेकिन मैं काफी सुनिश्चित नहीं हूं। आप लोगों को उसके रणजी ट्रॉफी आंकड़ों का पता होगा और वह जब लगातार गेंदबाजी करता है तो कैसे करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि उसके पास अच्छी लाइन और लेंथ हैं लेकिन जब टेस्ट मैचों में लगातार गेंदबाजी करेगा तो क्या होगा। मैं शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हूं।’’ वॉर्नर ने हालांकि कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज की तरह नटराजन भी ऐसा करने में सफल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : कोविड-19 की वजह से सिडनी टेस्ट पर छाए काले बादल, एससीजी के पास का एरिया एलर्ट पर

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सिराज के बारे में ठीक ठाक जानकारी है और रणजी ट्रॉफी में उसने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है, वह लगातार कई ओवर तक अच्छी गेंदबाजी करता है। उसके (सिराज के पदार्पण) पदार्पण को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि अगर टेस्ट टीम में जगह मिली तो नटराजन भी ऐसा करने में सफल रहेगा।’’

ये भी पढ़ें - श्रीलंका दौरे से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों का हुआ कोविड-19 टेस्ट, जानें क्या रही रिपोर्ट?

वॉर्नर ने नटराजन की काफी सराहना की जो आईपीएल और राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होने के कारण अपने पहले बच्चे के जन्म के दौरान मौजूद नहीं रह पाए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह नटराजन के लिए शानदार इनाम है। मुझे लगता है कि यह देखते हुए कि नेट गेंदबाज बनने के लिए वह यहां आया और अपने पहले बच्चे के जन्म के दौरान मौजूद नहीं था और फिर उसने मुख्य टीम में जगह बनाई जो शानदार उपलब्धि है और इसके लिए उसे बधाई।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement