Friday, April 19, 2024
Advertisement

India vs England Day 5th Test: इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट में भारत को 118 रन से हराया, सीरीज 4-1 से जीती

लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग, फाइनल टेस्ट मैच, पांचवां Live Cricket Score (लाइव क्रिकेट स्कोर), India vs England(लाइव क्रिकेट स्कोर), Final Test Match Day 5: देखें भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट क्रिकेट मैच लाइव कवरेज at Sony Six, and Sony Ten 3 HD and Get Cricket Score Latest Updates at IndiaTV Sports Hindi

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 11, 2018 22:20 IST
KL Rahul and Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES KL Rahul and Rishabh Pant

लोकेश राहुल (149) और ऋषभ पंत (114) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 204 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बावजूद भारत को यहां ओवल मैदान पर इंग्लैंड के हाथों पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को 118 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ इंग्लैंड ने श्रृंखला 4-1 के अंतर से जीत ली। भारतीय टीम एक समय चायकाल के बाद पांच विकेट पर 325 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और उसे मैच जीतने के लिए 139 रन और बनाने थे जबकि उसके पांच विकेट शेष थे। लेकिन इसके बाद राहुल और पंत के आउट होते ही बाकी बल्लेबाज भी जल्दी लौट गए और टीम 122 ओवर में 345 रन पर सिमट गई। 

इंग्लैंड ने चौथे दिन सोमवार को आठ विकेट पर 423 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। पहली पारी में मिली 40 रनों की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड ने भारत को कुल 464 रनों का लक्ष्य दिया था। 

इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एलिस्टेयर कुक को शानदार विदाई दी। 

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पहला टेस्ट 31 रन से, दूसरा पारी और 159 रन से तथा चौथा टेस्ट 60 रन से जीता था। भारत ने तीसरा टेस्ट 203 रन से अपने नाम किया था। 

21:54 IST: अगली गेंद कर्रन ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी और गेंद ने जडेजा के बल्ले का बाहरी किनारा लिया। इस बार विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की और भारत का 9वां विकेट गिर गया

21:52 IST: पारी के 94वें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने उम्दा फ्लिक शॉट खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई 

21:43 IST: पारी के 92वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैम कर्रन की गेंद पर ईशांत के खिलाफ कॉट बिहांइड की जोरदार अपील, अंपायर ने हाथ उठाया और ईशांत ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू में भी ईशांत आउट। भारत का रिव्यू खराब

21:31 IST: पारी के 90वें ओवर की तीसरी गेंद पर ईशांत ने तेज-तर्रार स्वीप शॉट खेला और गेंद सीमारेखा के बाहर चली गई

21:29 IST: रविंद्र जडेजा और ईशांत शर्मा पर अब बचे हुए ओवर खेलने की जिम्मेदारी

21:21 IST: पारी के 87वें ओवर की तीसरी गेंद ने रविंद्र जडेजा के बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने कोच छोड़ा, जडेजा को जीवनदान मिला

21:11 IST: ऋषभ पंत के रूप में भारत की आखिरी उम्मीद भी पवेलियन लौटी। राशिद की गेंद पर पत बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री पर फील्डर ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।

20:56 IST: आदिल राशिद की बेहतरीन गेंद पर राहुल की गिल्लियां बिखर गईं और भारत का छठा विकेट गिर गया, राशिद की गेंद गजब की थी, लेग स्टंप से गेंद से टर्न लिया और ऑफ स्टंप पर लगी

20:48 IST: राहुल और पंत के बीच 200 रनों के बीच साझेदारी पूरी, भारत मजबूत स्थिति में 

20:42 IST: पारी के 79वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने क्रीज से आगे निकलकर गेंद को चार रनों के लिए भेज दिया

20:36 IST: के एल राहुल और ऋषभ पंत ने भारत के स्कोर को तेजी से बढ़ाया है और दोनों ने इंग्लैंजड के खेमे में खलबली मचा दी है

20:32 IST: पारी के 76वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत ने बेहद ही खूबसूरत शॉट खेला और गेंद 6 रनों के लिए चली गई

20:08 IST: आदिल राशिद की गेंद पर छक्का लगाकर ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया

19:58 IST: पंत ने छक्का लगाकर अपने स्कोर को 90 के पार पहुंचा दिया, शतक की तरफ बढ़ रहे हैं

19:49 IST: राहुल 150 और पंत शतक की तरफ बढ़ रहे हैं, इंग्लैंड के लिए चिंता बढ़ती जा रही है

19:44 IST: राहुल और पंत की जोड़ी ने अब भारत के लिए जीत की उम्मीद जिंदा कर दी है, दोनों बेहद आक्रामक होकर खेल रहे हैं

19:37 IST: पंत तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं, ब्रॉड की गेंद को पंत ने हवा में शॉट खेला और 4 रनों के लिए भेज दिया

19:33 IST: पांचवीं गेंद पर पंत ने फिर से चौका लगाया और पंत भी शतक की तरफ बढ़ रहे हैं 

19:32 IST: पारी के 67वें ओवर की चौथी गेंद को पंत ने पुल किया और गेंद चार रनों के लिए चली गई

19:06 IST: दोनों बल्लेबाज अगर इसी तरह खेलते रहे तो फिर भारत मैच बचा सकता है

19:04 IST: पंत ने 1 रन लेने के साथ ही अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया

19:00 IST: रूट खुद गेंदबाजी कर रहे हैं और इस साझेदारी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं

18:45 IST: पंत अर्धशतक के करीब, पारी के 55वें ओवर की पांचवीं गेंद को उन्होंने चार रनों के लिए भेजा, दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी

18:37 IST: पंत और राहुल ने भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया है और दोनों खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं

18:24 IST: पारी के 49वें ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका जड़ा

18:18 IST: ओवर की आखिरी गेंद को पंत ने सीमारेखा के बाहर 4 रनों के लिए भेजा

18:16 IST: पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर 2 रन लेने के साथ ही राहुल और पंत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

17:35 IST: लंच तक भारत 167/5, के एल राहुल शतक लगाकर क्रीज पर हैं और पंत उनका साथ दे रहे हैं 

17:29 IST: 44वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत का आक्रांक स्ट्रोक गेंद को छह रनों के लिए भेजकर पारी का पहला छक्का जड़ा

17:24 IST: पारी के 43वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने फाइन लेग पर चौका लगाया, राहुल बेहद आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं

17:18 IST: राहुल ने बेन स्टोक्स के ओवर में चौका लगाकर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया, राहुल के शतक लगाते ही सारे दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया, बेहतरीन पारी

17:12 IST: राहुल ने पारी के 40वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा और लगातार दो चौके लगाए। अब राहुल अपने शतक के करीब हैं

16:57 IST: पंत ने पारी के 38वें ओवर की पांचवीं गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुंचाया, पंत ने चौके के साथ ही खाता भी खोला

16:57 IST: ओवर की चौथी गेंद पर पहली पारी के स्टार खिलाड़ी हनुमा विहारी बिना खाता खोले आउट हो गए, भारत का पांचवां विकेट गिरा

16:55 IST: पारी के 37वें ओवर की पहली गेंद को राहुल ने थर्ड मैन पर बाउंड्री जड़ी और शतक की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया

16:51 IST: मोईन अली ने एक बार फिर इंग्लैंड को सफलता दिलाई, पारी के 36वें ओवर की तीसरी गेंद को रहाणे स्वीप करना चाहते थे। लेकिन रहाणे के इस शॉट के लिए रूट ने कीटन जेनिंग्स को तैनात कर रखा था और गेंद सीधा उनके हाथों में चली गई और भारत का चौथा विकेट गिर गया

16:47 IST: रहाणे ने पारी का 35वां ओवर करने आए सैम कर्रन की चौथी गेंद पर रहाणे ने गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर भेज दिया और अगली गेंद पर रहाणे ने फिर से अपने हाथ खोले और गेंद स्क्वॉयर ऑफ द विकेट चार रनों के लिए चली गई, लगातार 2 चौके

16:41 IST: राहुल के चौके के साथ ही भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं और रहाणे-राहुल के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है

16:31 IST: चौथी गेंद पर राहुल के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने अपील को ठुकराया। कप्तान रूट ने रिव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन रिव्यू में भी राहुल सुरक्षित, इंग्लैंड के दोनों रिव्यू खराब

16:29 IST: पारी के 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल क्रीज से आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ने उन्हें छकाया

16:27 IST: राहुल अच्छी लय में दिख रहे हैं, पारी के 31वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने खूबसूरत ड्राइव लगाया और गेंद 4 रनों के लिए चली गई

16:10 IST: पहला आधा घंटा टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा है और भारत ने कोई विकेट नहीं खोया है

15:55 IST: पारी के 24वें ओवर की तीसरी गेंद को राहुल ने स्वीपर कवर बाउंड्री के बाहर गेंद को चार रनों के लिए भेजा, गजब का शॉट

15:53 IST: अब तक राहुल और रहाणे अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और दोनों इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे हैं

15:45 IST: पारी के 22वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, लेकिन मैदानी अंपायर ने अपील को ठुकराया।

15:34 IST: ओवर की आखिरी गेंद पर छठी गेंद पर राहुल ने शानदार शॉट लगाया और चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया

15:29 IST: जेम्स एंडरसन पांचवें दिन का पहला ओवर कराएंगे

15:27 IST: थोड़ी देर में मैच शुरू होने वाला है और भारत की अग्निपरीक्षा भी

15:17 IST: के एल राहुल अर्धशतक के करीब हैं और उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी

15:06 IST: के एल राहुल और अजिंक्य रहाणे पर मैच बचाने की जिम्मेदारी होगी

14:49 IST: इंग्लैंड के सबसे बड़े खिलाड़ी के लिए आज बहुत ही भावुक दिन होगा

14:48 IST: 

14:40 IST: आज एलिस्टर कुक आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे 

14:39 IST: इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाजी के सामने भारत के बल्लेबाज कब तक टिक पाते हैं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा

14:28 IST: भारत आज हार बचाने मैदान पर उतरेगा

चौथे दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी चरमरा गई और टीम के 3 बड़े विकेट महज 2 रन पर गिर जाने के बाद टीम बुरी तरह दबाव में आ गई थी। लेकिन के एल राहुल, अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक भारत का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरी पारी में भारत की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह थी और टीम इंडिया के 3 में से 2 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।

शिखर धवन (1), विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शून्य पर पवेलियन लौट गए। अब पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने मैच बचाने की चुनौती होगी और इसके साथ ही बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा भी होगी। (चौथे दिन के खेल की मैच रिपोर्ट पढ़ें)

कब से खेला जा रहा है भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 7 सितंबर, दिन शुक्रवार से खेला जा रहा है।

कहां खेला जा रहा है भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

टीवी पर कैसे देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच लाइव?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच Sony Network पर लाइव देख सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोइन अली, आदिल राशिद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement