Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्करम ने हार के लिए खुद को ठहराया जिम्मेदार

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्करम ने हार के लिए खुद को ठहराया जिम्मेदार

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान एडिन मार्कराम का कहना है कि मंगलवार को खेले गए मैच में जीत का श्रेय भारतीय टीम को जाता है। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हरा दिया।

Reported by: IANS
Published : February 14, 2018 15:05 IST
एडिन मार्कराम- India TV Hindi
एडिन मार्कराम

पोर्ट एलिजाबेथ: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान एडिन मार्कराम का कहना है कि मंगलवार को खेले गए मैच में जीत का श्रेय भारतीय टीम को जाता है। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हरा दिया। 

इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच अंतिम मैच सेंचुरियन में 16 फरवरी को खेला जाएगा। मार्कराम ने कहा, "यह मुश्किल था। जीत का सारा श्रेय भारत को जाता है। हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी। जब आप विकेट गंवाते हो, तो आपको लय में आने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।"

मार्कराम ने कहा, "खिलाड़ियों की ओर से कुछ गलतियां हुई थीं और मैं शुरुआत खुद से ही करना चाहूंगा। लेकिन मैं फिर भी यह मानता हूं कि इस सीरीज में हमने भारतीय स्पिन गेंदबाजों का सामना अच्छे से किया। यह अनुभव हासिल करने की प्रक्रिया है। हम वापसी जरूर करेंगे और इस सीरीज का समापन सकारात्मक रूप में करेंगे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement