Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय महिला टीम की नजरें सीरीज 3-0 से जीतने पर

भारतीय महिला टीम की नजरें सीरीज 3-0 से जीतने पर

सीरीज अपनी झोली में डाल चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और आखिरी मैच जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। पिछले साल विश्व कप में भारत को हरा चुकी दक्षिण अफ्रीका अपनी ही सरजमीं पर भारत का सामना नहीं कर सकी।

Reported by: Bhasha
Published : February 09, 2018 16:56 IST
भारतीय महिला क्रिकेट...- India TV Hindi
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

पोशेफ्स्ट्रम: सीरीज अपनी झोली में डाल चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और आखिरी मैच जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। पिछले साल विश्व कप में भारत को हरा चुकी दक्षिण अफ्रीका अपनी ही सरजमीं पर भारत का सामना नहीं कर सकी। पहले दो वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 125 और 124 रन पर आउट हो गई। 

भारत ने तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों से उसे परेशान किया। पहले मैच में झूलन गोस्वामी और दूसरे में लेग स्पिनर पूनम यादव उसकी परेशानी का सबब बनी। 

मध्यम तेज गेंदबाज गोस्वामी वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 और 135 रन बनाये। 

सलामी बल्लेबाज पूनम राउत अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल सकी है और वह अपनी गलती से सबक लेना चाहेगी। पहले मैच में नाकाम रहने के बाद हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णामूर्ति ने दूसरे मैच में अर्धशतक जमाये। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के लिये सलामी बल्लेबाज लिजेले ली के अलावा कोई नहीं चल सका । गेंदबाजों ने भी काफी रन लुटाये।
 
टीमें: 
भारत: मिताली राज ( कप्तान ), तान्या भाटिया, एकता बिष्ट , राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पांडे, पूनम राउत, जे रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, सुषमा वर्मा, पूनम यादव

दक्षिण अफ्रीका: डेन वान नीकर्क ( कप्तान ), मेरिजेन काप, तृषा शेट्टी, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खका, मसाबाता क्लास, सुने लूस, लौरा डब्ल्यू, मिगनोन डु प्रीज, लिजेले ली, सी ट्रायोन, एंड्री स्टेन, रेइसिबे एन और जिंटल माली

मैच का समय: दोपहर 1.30 से

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement