Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IND vs ENG 1st ODI : क्रुणाल पांड्या 58 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद हुए इमोशनल, हार्दिक ने गले लगाकर संभाला

क्रुणाल ने अपनी इस पारी में 31 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 23, 2021 18:54 IST
Krunal Pandya emotional after playing a stormy innings of 58 runs, Hardik embraced and handled- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Krunal Pandya emotional after playing a stormy innings of 58 runs, Hardik embraced and handled

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में 58 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद क्रुणाल पांड्या इमोशनल हो गए। हाल ही में क्रुणाल पांड्या के पिता का निधन हुआ था और उन्होंने अपनी यह लाजवाब पारी अपने पिता को समर्पित की। डेब्यू मैच में ऐसी तूफानी पारी खेलने के बाद जब क्रुणाल इंटरव्यू के लिए पहुंचे तो वह अपने आंसुओं को संभाल नहीं पाए और वह निशब्द हो गए। बाद में हार्दिक ने उन्हें गले लगाकर संभाला।

IND vs ENG : शतक से चूके शिखर धवन, नर्वस 90 में आउट होकर भी बनाया रिकॉर्ड

क्रुणाल ने अपनी इस पारी में 31 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। उन्होंने 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था और वह वनडे क्रिकेट में बतौर डेब्यू खिलाड़ी सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल के नाबाद 62 रन के दम पर भारत ने इंग्लैंड के सामने 318 रन का लक्ष्य रखा है।

RSA vs PAK : शरजील खान को दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले फिट होने की उम्मीद

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम के लिए शिखर धवन ने 98, कप्तान विराट कोहली ने 56 और रोहित शर्मा ने 28 रन बनाए।

ISSF Shooting World Cup : गनीमत और अंगद की मिश्रित जोड़ी ने स्कीट निशानेबाजी में जीता गोल्ड मेडल

शिखर अपने करियर का 18वां शतक पूरा करने से मात्र दो रन से चूक गए। वह वनडे करियर में अब तक छठी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। उन्होंने ने 106 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के की मदद से अपना 31वां अर्धशतक लगाया। कोहली ने 60 गेंदों पर छह चौके लगाए।

क्रुणाल वनडे इतिहास में पदार्पण मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 24 गेंदों पर 50 रन पूरा करने वाले क्रुणाल ने 31 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के जबकि राहुल ने 43 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए।

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट चटकाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement