Thursday, April 25, 2024
Advertisement

एम एस धोनी सुपरस्टार है और सर्वकालिक महान क्रिकेटर: जस्टिन लैंगर

धोनी को 0 और 74 के स्कोर पर जीवनदान मिला और लैंगर ने इसे हार की वजह बताया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 18, 2019 23:11 IST
एम एस धोनी- India TV Hindi
Image Source : GETTY एम एस धोनी

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को भारत से वनडे क्रिकेट सीरीज हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें सुपरस्टार और सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक बताया। धोनी ने तीसरे वनडे में 114 गेंद में नाबाद 87 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 

लैंगर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘धोनी 37 साल के हैं लेकिन विकेटों के बीच उसकी दौड़ और फिटनेस गजब की है। लगातार तीन दिन विकेटों के बीच इस तरह दौड़ना और वह भी 40 डिग्री तापमान में और ऐसा खेलना। वह खेल का सुपरस्टार है जो आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को बनने की कोशिश करनी चाहिये।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘एम एस धोनी, विराट कोहली और टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा। ये सभी आदर्श हैं। एम एस धोनी का तो रिकॉर्ड बतौर कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर उनकी काबिलियत बताता है। वह महानतम क्रिकेटर हैं और ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ हारना दुखद है लेकिन उनके खिलाफ खेलना फख्र की बात है।’’ 

धोनी को 0 और 74 के स्कोर पर जीवनदान मिला और लैंगर ने इसे हार की वजह बताया। 

उन्होंने कहा,‘‘दो बार एम एस धोनी का कैच छोड़ने से कोई मैच नहीं जीत सकता। हम मैच विनर्स की बात करते हैं जो उसने फिर बनकर बताया। यह हमारे बल्लेबाजों के लिये सबक था। युवाओं को उनसे सीखना चाहिये।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement