Friday, May 03, 2024
Advertisement

दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 183/5, कोहली-पंड्या क्रीज पर

दूसरे दिन विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 14, 2018 21:06 IST
विराट कोहली ने शानदार...- India TV Hindi
विराट कोहली ने शानदार पारी खेली

INDIA vs SOUTH AFRICA, 2ND TEST, DAY-2:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत बैकफुट पर नजर आ रहा है और टीम ने 183/5 का स्कोर बना लिया। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के (335) के स्कोर से भारत अभी भी 152 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली (85) और हार्दिक पंड्या (11) रन पर नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अब तक महाराज, मॉर्केल, रबाडा, एनडिनी को 1-1 विकेट मिला है।

  • कोहली-पंड्या क्रीज पर
  • दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 183/5
  • दूसरे दिन का खेल खत्म
  • आधी भारतीय टीम लौटी पवेलियन, पार्थिव पटेल 19 रन बनाकर आउट
  • भारत के 150 रन पूरे, विराट कोहली ने संभाला मोर्चा
  • नए बल्लेबाज आए हैं पार्थिव पटेल
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने सभी फॉर्मेट में 16 पारियों में 18.50 की औसत से रन बनाए हैं।
  • भारत को लगा चौथा झटका, रोहित 10 रन बनाकर आउट
  • रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में एशिया से बाहर औसत 23.42 है।
  •  
  • भारत को लगा तीसरा झटका, मुरली विजय 46 रन बनाकर आउट, भारत ने तीसरा विकेट 107 रन पर गंवाया
  • भारत 100 रन के पार, विराट कोहली का अर्धशतक पूरा, कोहली ने 68 गेंदें खेली और सात चौके लगाए इस मुकाम तक पहुंचने के लिए
  • भारत के 100 रन पूरे
  • भारत 100 रन के करीब, विकेट पर डटे विजय और कोहली
  • टी तक भारत-80/2, विजय और कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
  • मुरली विजय और विराट कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। दोनों ने 101 गेंदों पर 52 रन जोड़े।
  • कप्तान विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उनके आने से रनगति भी बढ़ी है।
  • शुरुआती झटकों के बाद कोहली, विजय टिके।
  • नए बल्लेबाज आए हैं कप्तान विराट कोहली
  • 5 मिनट के अंदर पूरा खेल पलट गया, ऐसा लग रहा था 10 ओवर का खेल हो चुका है भारतीय ओपनर्स टिक चुके हैं। लेकिन राहुल के आउट होते ही अगले ही ओवर में पुजारा का रन आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा भारत के लिए
  • भारत को लगा दूसरा झटका, खाता भी नहीं खोल पाए चेतेश्वर पुजारा
  • भारत को लगा पहला झटका, के एल राहुल 10 रन बनाकर आउट
  • 5 ओवर के बाद भारत ने बनाए 14 रन, विजय और राहुल क्रीज पर
  • केएल राहुल ने मोर्ने मोर्केल की गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला
  • लंच के बाद खेल शुरु
  • क्रीज पर उतरे के एल राहुल और मुरली विजय
  • दक्षिण अफ्रीका 335 रन पर ऑल आउट, मार्करम ने बनाए सबसे ज्यादा 94 रन
  • भारत को मिली नौवीं सफलता, ईशांत ने लिया डु प्लेसिस का विकेट
  • नए बल्लेबाज आए हैं मोर्ने मोर्कल
  • भारत को मिली आठवीं सफलता, ईशांत ने लिया रबाडा का विकेट
  • दक्षिण अफ्रीका 300 रन के पार, डु प्लेसिस ने जड़ा टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक
  • दक्षिण अफ्रीका 300 रन पूरे, एक छोर से डटे हुए हैं डु प्लेसिस
  • दक्षिण अफ्रीका 300 के करीब
  • रबाडा को लगातार 2 गेंदों पर 2 बार जीवनदान मिला।
  • विराट कोहली ने रबाडा का कैच छोड़ा।
  • कप्तान डू प्लेसी अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं।
  • महाराज के आउट होने के बाद रबाडा क्रीज पर आए हैं।
  • मोहम्मद शमी के टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे हुए।
  • भारत को मिली सातवीं सफलता, शमी ने केशव महाराज को भेजा वापस
  • भारत को मिली सातवीं सफलता, शमी ने केशव महाराज को भेजा वापस
  • ईशांत शर्मा डाल रहे हैं दूसरे दिन का पहला ओवर
  • ​दूसरे दिन का खेल शुरु, डु प्लेसिस और केशव महाराज क्रीज पर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement