Saturday, April 20, 2024
Advertisement

इस तरह ट्रेनिंग करने को मार्क वुड ने बताया अजीब, कहा- साइंटिफिक फिल्म की तरह लगता है

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि विंडीज के खिलाफ 3 तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में ट्रेनिंग करना थोड़ा अजीब है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 24, 2020 19:42 IST
इस तरह ट्रेनिंग करने...- India TV Hindi
Image Source : AP इस तरह ट्रेनिंग करने को मार्क वुड ने बताया अजीब, कहा- साइंटिफिक फिल्म की तरह लगता है

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिससे पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि विंडीज के खिलाफ 3 तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में ट्रेनिंग करना थोड़ा अजीब है और यह किसी साइंटिफिक फिल्म की तरह लगता है।

बता दें, इंग्लैंड का 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप फिलहाल एजिस बाउल में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में अभ्यास कर रहा है। 3 मैचों की इस सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी बहाल होगा जोकि पिछले कई महीनों से कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद पड़ा है। 

वुड और स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स सोमवार रात ट्रेनिंग के लिए पहुंचे जबकि अधिकांश टीम मैदान पर ही स्थित होटल में मंगलवार को पहुंची। इवनिंग स्टैंडर्ड ने वुड के हवाले से कहा, ‘‘यह साइंटिफिक फिल्म की तरह है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी ने मास्क लगा रखा है और आपको कोई नहीं दिख रहा। आपको नहीं पता कि वह जाना पहचाना इंसान है या नहीं। यह थोड़ा अलग और थोड़ा अजीब है लेकिन यह ऐसी चीज है जिसका हमें आदी होना होगा।’’

गौरतलब है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टीम से नहीं जुड़े हैं क्योंकि उनके परिवार का सदस्य बीमार हो गया है। यह तेज गेंदबाज हालांकि कोरोना वायरस के लिए नेगेटिव पाया गया है और बुधवार को उनका दोबारा टेस्ट होगा और इसमें नेगेटिव आने पर ही वह टीम से जुड़ पाएंगे।

वुड ने कहा, ‘‘जोफ्रा का दोबारा टीम से जुड़ना शानदार होगा। मुझे यकीन है कि वह वापस आएगा, उम्मीद करता हूं कि कल, अगर सब कुछ ठीक रहा तो। यह शानदार है कि हमारी टीम में इतनी गहराई है। इन गर्मियों में उसकी भूमिका अहम होगी।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement