Friday, March 29, 2024
Advertisement

रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 370 रनों का लक्ष्य

मोहम्मद रिजवान के शतक की मदद से पाकिस्तान ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 370 रनों का लक्ष्य रखा है।

IANS Reported by: IANS
Published on: February 07, 2021 21:08 IST
रावलपिंडी टेस्ट में...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/PAKISTAN CRICKET रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 370 रनों का लक्ष्य

रावलपिंडी| मोहम्मद रिजवान (नाबाद 115) के शतक की मदद से पाकिस्तान ने यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 370 रनों का लक्ष्य रखा है। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। मेहमान द. अफ्रीका को अभी जीत के लिए 243 रन और बनाने है जबकि उसके पास एक नौ विकेट और एक दिन पूरा बचा है।

स्टंप्स के समय एडेन मारक्रम 131 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 59 और रासी वान डेर डुसेन 94 गेंदों पर आठ चौकों की बदौलत 48 रन पर नाबाद है। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 94 रनों की साझेदारी हो चुकी है। उनके अलावा डीन एल्गर ने 24 गेंदों पर चौकों के सहारे 17 रनों का योगदान दिया। उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया।

IND v ENG : एक बार फिर नर्वस 90s का शिकार हुए पंत, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

इससे पहले, पाकिस्तान ने अपने शनिवार के स्कोर अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 129 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 298 रनों पर आलआउट हो गई। रिजवान ने 204 गेंदों पर 15 चौके लगाए। उनके अलावा अजहर अली ने 33 और नौमान अली ने 45 रनों का योगदान दिया। वहीं, यासिर शाह ने 23 रन बनाए। फहीम अशरफ ने 29 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से उसकी दूसरी पारी में जॉर्ज लिंडे ने पांच और केशव महाराज ने तीन जबकि कैगिसो रबाडा ने दो विकेट लिया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 272 रनों का स्कोर बनाया था जबकि दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 201 रन पर आलआउट हो गई थी।

IND vs ENG : चेन्नई के मैदान में अभागे रहे पुजारा अजीबो - गरीब तरीके से हुए आउट, देखें Video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement