Friday, April 26, 2024
Advertisement

आईपीएल रद्द होने से मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित होंगे खिलाड़ी : पैडी ऑप्टन

ऑप्टन का कहना है कि आईपीएल अगर रद्द होता है तो यह खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से भी प्रभावित करेगा और निश्चित रूप से वे इसे लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे होंगे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: April 06, 2020 10:22 IST
Rajasthan Royals, IPL, Paddy Upton, coronavirus, covid 19, coronavirus lockdown, coronavirus pandemi- India TV Hindi
Image Source : GETTY Paddy Upton

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कोच पैडी अप्टन का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बड़े टूर्नामेंट के टलने से खिलाड़ियों पर मानसिक रूप से इसका असर पड़ेगा। ऑप्टन ने कहा कि खास तौर पर वे खिलाड़ी जो अपने करियर के शुरुआत में हैं वह इसकी वजह से काफी प्रभावित होंगे क्योंकि आईपीएल ऐसे खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करता है।

इसके साथ ही ऑप्टन का कहना है कि आईपीएल अगर रद्द होता है तो यह खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से भी प्रभावित करेगा और निश्चित रूप से वे इसे लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे होंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ऑप्टन ने कहा, ''यह उन खिलाड़ियों के लिए बहुत ही मुश्किल समय है जिन्होंने हाल फिलहाल में ही अपनी पहचान बनाई थी और वह आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे थे ताकि वह खुद को और बेहतर बना सके।''

उन्होंने कहा, ''स्वभाविक रूप से आईपीएल क्रिकेटरों के लिए साल का एक बड़ा इवेंट होता है। इस टूर्नामेंट में ना सिर्फ क्रिकेटर अपनी पहचान बनाते हैं बल्कि आर्थिक रूप से भी उन्हें आगे बढ़ने में मिलती है। लेकिन पूरी दुनिया में जारी लॉकडाउन की स्थिति में सभी खिलाड़ी अपने घरों में हैं। इस समय ना तो वह किसी तरह की प्रैक्टिस कर रहे हैं और ना ही क्रिकेट खेल पा रहे हैं। ऐसे में इस खालीपन का असर उनके खेल पर भी पड़ सकता है।''

ऑप्टन ने कहा, ''कोरोना वायरस महामारी के कारण बदले इस हालात से मैं काफी चिंतित हूं ना सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि सभी को इसके बारे में जागरुक होना चाहिए। हमें इस समय एक दूसरे देखभाल करने की जरूरत है ताकि इस मुश्किल हालत से जल्द निकल सके।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement