Saturday, May 04, 2024
Advertisement

वर्मा ने आईसीसी बैठक में श्रीनिवासन की उपस्थिति पर सवाल उठाये

नयी दिल्ली: क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को पत्र लिखकर एन श्रीनिवासन के टीएनसीए अध्यक्ष पद पर नियुक्ति और आईसीसी बोर्ड बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि के रूप

Bhasha Bhasha
Updated on: June 23, 2015 15:05 IST
आईसीसी बैठक में...- India TV Hindi
आईसीसी बैठक में श्रीनिवासन की उपस्थिति पर सवाल

नयी दिल्ली: क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को पत्र लिखकर एन श्रीनिवासन के टीएनसीए अध्यक्ष पद पर नियुक्ति और आईसीसी बोर्ड बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि के रूप में प्रस्तावित उपस्थिति पर सवाल उठाये हैं।

आईसीसी बोर्ड की बैठक 24 से 26 जून के बीच बारबाडोस में होगी। श्रीनिवासन आईसीसी प्रमुख के रूप में बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।

वर्मा ने कहा कि आईसीसी बैठक में उसका प्रतिनिधित्व उच्चतम न्यायालय के आदेश की भावना के खिलाफ है जिसके कारण वह बीसीसीआई प्रमुख नहीं बन सकते।

उन्होंने अपने पत्र में कहा, श्रीनिवासन जिन्हें बीसीसीआई का प्रमुख बनने से रोक दिया गया लेकिन उन्हें आईसीसी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करने की अनुमति मिल गयी है। यह उच्चतम न्यायालय के आदेश की भावना के खिलाफ है। उम्मीद है कि बीसीसीआई पर इस पर गौर करेगी और उच्चतम न्यायालय के आदेश की भावना के अनुरूप कार्रवाई करेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement